Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराElectricity Supply Restored in Basnawada Panchayat After 1 5 Months of Disruption

खबर के संज्ञान पर हुआ बिजली आपूर्ति बहाल, खुशी

बसनवाड़ा पंचायत में डेढ़ महीने से बाधित बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इससे प्रभावित उपभोक्ताओं में खुशी फैल गई। बिजली विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच घंटे में तीन पोल खड़े कर मुख्य सप्लाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 21 Aug 2024 07:55 PM
share Share

आलमनगर एक संवाददाता बसनवाड़ा पंचायत में करीब डेढ़ महीने से बाधित बिजली आपूर्ति बहाल कर ली गई। जिससे प्रभावित उपभोक्ताओं में खुशी फैल गई। हिन्दुस्तान अखबार में बुधवार को प्रमुखता से छपी खबर आलमनगर में बांस बल्ले के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति पर बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आ गई और उसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार की शाम सुचारू रुप से बिजली आपूर्ति बहाल कर लिया। बिजली विभाग के सहायक अभियंता विजय कुमार ने कनीय अभियंता प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मानव बल रुदल मेहता, मनोज कुमार, राज कुमार, दर्शन कुमार, राजेश शर्मा, स्थानीय बिजली मिस्त्री समरेंद्र सिह के द्वारा करीब पांच घंटे में तीन पोल को खड़ा कर टूटे हए मुख्य सप्लाई तार को जोड़ लिया गया और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। बिजली आपूर्ति बहाल करने में स्थानीय लोगों का भी मदद सराहनीय बताया गया। बिजली आपूर्ति बहाल होते हीं करीब डेढ़ महीने उक्त वार्ड दो का नल जल योजना से जलापूर्ति भी बहाल कर लिया गया। जलापूर्ति बहाल होने के साथ-साथ प्रभावित उपभोक्ताओं का बिजली आपूर्ति बहाल होते हीं सभी लाभुक हर्षित हो गए। प्रभावित लोगों ने खबर के असर पर बिजली आपूर्ति बहाल होने के उपरांत हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद ज्ञापन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख