Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsE-Rickshaw Driver Shot During Robbery Attempt Near Singheshwar

ई-रिक्शा चालक को अपराधी ने मारी गोली

सिंहेश्वर के कटैया गांव के पास सोमवार रात लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक अभिषेक कुमार पर गोली चला दी। गोली लगने से वह घायल हो गया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 11 Sep 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर-गम्हरिया मुख्य मार्ग एसएच 66 पर कटैया गांव के समीप सोमवार की रात करीब 9 बजे लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक पर गोली चला दी। गोली लगने से जख्मी ई-रिक्सा चालक का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे गम्हरिया थाना क्षेत्र के सूर्यगंज निवासी टोटो चालक अभिषेक कुमार उर्फ ज्योतिष ई-रिक्शा लेकर सिंहेश्वर जा रहा था। रुपौली जीवछपुर से आगे कटैया पुल पर अपराधियों ने उसे घेर कर लूटपाट करने की कोशिश की। मौका देख ई-रिक्शा चालक अभिषेक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा को ओवरटेक किया। विरोध करने पर बदमाशों ने अभिषेक पर गोली चला दी। गोली से निकले बारूद से ई-रिक्शा चालक का छलनी हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने जख्मी युवक को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें