महाविद्यालय शिक्षकों के वेतन और पेंशन का मार्ग हुआ प्रशस्त
कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह के प्रयासों से महाविद्यालय के शिक्षकों और पेंशनधारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान संभव हुआ। जुलाई से वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों में...
कटिहार निज संवाददाता। कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह का प्रयास रंग लाया और महाविद्यालय के शिक्षकों एवं पेंशनधारियों के वेतन एवं पेंशन भुगतान का मार्ग प्रशस्त हुआ ।गौरतलब है कि शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को जुलाई माह से ही वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ आदि पर्वों के मध्येनजर होने वाली कठिनाई का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। पूजा को देखते हुए सरकार ने तीनों माह के वेतन और पेंशन की राशि स्वीकृत तो कर दी लेकिन रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर डाटा लोड एवं पे स्लिप निकालने की शर्त लगा दी। विश्वविद्यालय द्वारा डाटा पोर्टल पर लोड नहीं किए जाने के कारण भुगतान में समस्या पैदा हो गई थी। विधान पार्षद डॉ सिंह ने शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए समस्या के समाधान हेतु शिक्षा मंत्री और निदेशक उच्च शिक्षा से बात कर भुगतान का आग्रह किया। उच्च शिक्षा निदेशक ने सकारात्मक कार्रवाई करते हुए अपने पत्रांक 15/जी1-01/24 दिनांक 5 अक्टूबर के द्वारा सितंबर माह तक भुगतान का आदेश निर्गत किया है। अक्टूबर माह के वेतन और पेंशन के लिए डाटा लोड की शर्त लागू रहेगी। इस आदेश से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है । बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय सेवानिवृत शिक्षक महासंघ के क्षेत्रीय सचिव डॉ देवानंद साह, प्रोफेसर मंजीत मोहन,डॉ ब्रह्मदेव साह,डॉक्टर बादल बनर्जी आदि ने विधान पार्षद डॉ सिंह के प्रति आभार जताया और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी शिक्षकों के हित में इसी प्रकार काम करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।