Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsCelebration of Balbhadra Puja in Singheshwar Farmers Seek Blessings for Prosperity

कलवार समाज ने बलभद्र भगवान की अराधना की

सिंहेश्वर के दुर्गा चौक स्थित बलभद्र मंदिर में कलवार समाज ने भगवान बलभद्र का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर भजन आरती, प्रतिमा पूजन और महाप्रसाद वितरण किया गया। पंडित सुनील झा ने विधिपूर्वक पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 12 Sep 2024 02:12 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर। निज संवाददाता सिंहेश्वर दुर्गा चौक स्थित बलभद्र मंदिर में व्याहत कलवार समाज के कुलदेवता बलभद्र भगवान का पूजनोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर भजन आरती एवं प्रतिमा पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी। पंडित सुनील झा ने यजमान और पदेन अध्यक्ष अशोक भगत व उनके परिवार को विधिपूर्वक मंत्रोच्चार से भगवान बलभद्र जी की पूजा करायी। पूजन के बाद भगवान बलभद्र के महाप्रसाद वितरण किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि कुलदेव भगवान बलभद्र का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी में हुआ था । इस दिन का खास महत्व है। हल व मूसल दोनों भगवान बलभद्र के शस्त्र है। जिस कारण इन्हें कृषक देवता भी कहा जाता है। आज भी किसान खेती प्रारंभ करने से पहले बलभद्र भगवान की आराधना करते है। उन्होंने कहा कि बाबा नगरी सिंहेश्वर में जनसहयोग से भव्य मंदिर तैयार हो गया है। मंदिर का शुभारंभ 11 नवंबर को होगा। सामाजिक शक्ति व एकता का मिशाल कायम करते हुए तेजनारायण भगत और सत्यनारायण भगत ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान दी। उसी भूमि पर करीब 25 लाख की लागत से विशाल मंदिर बन कर तैयार है। मंदिर के शुभारंभ अवसर पर भगवान बलभद्र की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। महासचिव विश्वनाथ भगत, सचिव मनोज भगत और जर्नादन भगत ने कहा कि भगवान बलभद्र के हाथ में हल है जो ईमानदारी पूर्वक मेहनत कर जीवन यापन करने को प्रेरित करता है। सदस्य कुंदन ने कहा बलभद्र भगवान के पूजन से नई ऊर्जा का संचार होता है। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष उपेंद्र भगत, निर्मल भगत, भरत चन्द्र भगत, संजय भगत, कोषाध्यक्ष अशोक सुमन, सदस्य ओमप्रकाश भगत, डॉ. अनुराग, जीवछ भगत, प्रमोद भगत, सुभाष भगत, सुभाष चन्द्र भगत, पंकज भगत युगल भगत, पप्पू भगत, बद्री भगत, राज किशोर भगत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें