Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराBNMU Vice-Chancellor Conducts Surprise Inspection at BNMV College for CBCS Evaluation

कुलपति ने मूल्यांकन केंद्र का किया औचक निरीक्षण

बीएनएमयू के कुलपति डॉ. बीएस झा ने बीएनएमवी कॉलेज में चार वर्षीय सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की कॉपी मूल्यांकन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच की और मूल्यांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 29 Aug 2024 01:28 AM
share Share

मधेपुरा, निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के चार वर्षीय सीबीसीएस स्नातक सेंकेड सेमेस्टर की कॉपी मूल्यांकन केंद्र बीएनएमवी कॉलेज का बुधवार को कुलपति डॉ. बीएस झा ने औचक निरीक्षण किया। कुलपति डॉ. बीएस झा ने सबसे पहले प्रिंसिपल कार्यालय पहुंच शिक्षकों की उपस्थिति पंजी को देखा। इसके बाद उन्होंने कॉलेज में चल रहे स्नातक सेंकेड सेमेस्टर के मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अलग- अलग कमरे में जाकर मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया। कुलपति डॉ. बीएस झा ने सीएस सह प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार से मूल्यांकन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कॉपियों के मूल्यांकन में किसी को कोई परेशानी नहीं इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने परीक्षकों को व्यवस्थित कमरा देने को कहा। कुलपति ने कॉलेज के मुख्य द्वार खुला रहने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के समय कोई भी बाहरी व्यक्ति परिसर में प्रवेश नहीं करे। प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने मूल्यांकन कार्य व्यवस्थित रूप से होने की जानकारी दी। कुलपति के जाने के बाद प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार अलग- अलग कमरे में जाकर कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का जायजा लेते रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को तेज करने का निर्देश दिया गया है। कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य कम से कम समय में पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें