पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों का कोर्स वर्क में नामांकन को प्रक्रिया शुरू
मधेपुरा के भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 एवं 2023 के उत्तीर्ण छात्रों के लिए कोर्स वर्क क्लास जल्दी शुरू होने की संभावना है। परीक्षा नियंत्रक ने मौखिकी परीक्षा की...

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित संबंधित पीजी डिपार्टमेंट में जल्द ही शोध के लिए कोर्स वर्क क्लास शुरू होने की संभावना है। बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने सभी संबंधित पीजी हेड को पत्र भेजकर 24 मार्च से 31 मार्च तक में पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा (पैट)-2022 एवं 2023 के क्वालीफाई स्टूडेंट्स का मौखिकी परीक्षा कराने को कहा है। बीएनएमयू में दिसम्बर-2024 में संयुक्त रूप से पैट-2022 एवं 2023 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था। पैट-2022 एवं 2023 का इंट्रेस एग्जाम शैक्षणिक परिसर स्थित परीक्षा भवन में 28 एवं 29 जनवरी को ली गई थी। लगभग डेढ़ महीने के बाद होली की छुट्टी के बीच मे ही परीक्षा विभाग ने यूएमआईएस पोर्टल पर पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 एवं 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा विभाग ने कोर्स वर्क क्लास में नामांकन के लिए तिथि भी जारी कर दी है। पैट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मौखिकी परीक्षा के लिए संबंधित एचओडी को निर्देशित किया गया है। अब संबंधित विभाग मौखिकी परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।
छह महीने का होगा कोर्स वर्क क्लास: बीएनएमयू में दो सत्रों की एक साथ कोर्स वर्क क्लास शुरू किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि छह महीने का कोर्स वर्क क्लास होगा। इसके बाद कोर्स वर्क की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोर्स वर्क परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शोध के लिए सुपरवाइजर अलॉट किया जाएगा।
कोट
पैट परीक्षा 2022 और 2023 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मौखिकी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। जल्द ही कोर्स वर्क क्लास शुरू किया जाएगा।
डॉ. शंकर कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक, बीएनएमयू, मधेपुरा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।