Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराBNMU Students Demand On-Spot Admission for Vacant Seats in First Semester

स्नातक में ऑन स्पॉट नामांकन लेने की मांग

बीएनएमयू के स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 में हजारों सीटें खाली हैं। छात्र जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने कुलपति से ऑन स्पॉट नामांकन की मांग की ताकि विश्वविद्यालय और छात्र हित में सीटें पूरी तरह भर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 29 Aug 2024 01:27 AM
share Share

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024 -28 में रिक्त सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन लेने की मांग कुलपति से की। छात्र जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने डीएसडब्ल्यू को भेजे पत्र में कहा है कि बीएनएमयू में लगभग दो-तीन महीनों से स्नातक डिग्री कोर्स फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2024-28 में एडमिशन फोर्थ सेलेक्शन लिस्ट तक लिया गया है। फोर्थ सेलेक्शन मेरिट लिस्ट एडमिशन की समाप्ति तक मात्र 38,457 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। जबकि बीएनएमयू में स्नातक पार्ट वन में कुल सीट 61,376 है।

हजारों स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले पाए हैं, अभी भी 22919 सीट खाली है।

विश्वविद्यालय एवं छात्र हित में इतनी बड़ी संख्या में सीट खाली रहना ठीक नहीं है। पूरी तरह से सीट भरने का अब एक ही उपाय है कि यूएमआईएस द्वारा स्पॉट राउंड एडमिशन शुरू कराया जाए। स्पॉट राउन्ड एडमिशन होगा तो सीट खाली भी नहीं रहेगा, जिन स्टूडेंट्स का अभी तक एडमिशन नहीं हुआ है उन स्टूडेंट्स का भी एडमिशन हो जाएगा। मौके पर छात्र जेडीयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, प्रधान महासचिव मोनिका झा, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बाबुल सिंह, रविशंकर कुमार, महासचिव सनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें