Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराBNMU Registrar visits HS College in Udakishunganj to assess the situation

उदाकिशुनगंज: रजिस्ट्रार ने एचएस कालेज का लिया जायजा,माना मूलभूत समस्याओं की है भारी कमी ।

बीएनएमयू के रजिस्ट्रार ने उदाकिशुनगंज के एच एस कॉलेज की स्थिति का मूल्यांकन किया। कुलसचिव ने कहा कि हरिहर साहा महाविद्यालय में सुविधाओं का अभाव है और उसने वादा किया कि सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 9 Aug 2024 01:38 AM
share Share

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि । बीएनएमयू के रजिस्ट्रार ने गुरुवार को एच एस कॉलेज की दुर्दाशा का जायजा लेने उदाकिशुनगंज पहुंचे।इस दौरान कुलसचिव को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा।लेकिन कुलसचिव ने भरोसा दिलाया कि वह काॅलेज की दशा और दुर्दशा को लेकर गंभीर है।इस दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हरिहर साहा महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।काॅलेज को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।साथ ही दो माह के अंदर कालेज के नए भवन की नींव रखी जाएगी।उनके दौरे से कालेज के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है।लगे हाथ कुलसचिव ने तो यहां तक कह डाला कि यदि वह कालेज की व्यवस्था नहीं सुधार पाते हैं तो उन्हें यहां काम करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।उन्होंने कहा कि निश्चित ही हरिहर साहा महाविद्यालय की व्यवस्था पीड़ादायक है।वह बड़े नजदीक से मर्म को समझा है।इसके कायाकल्प के लिए हर कोशिश की जाएगी।पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में कुलसचिव ने बड़े ही शायराना अंदाज में कहा कि ,,लम्हों ने खता की,सदियों ने सजा भुगती,,उन्होंने स्पष्ट किया कि एक गलती कर जाता है,जिसका सजा सदियों भुगतान पड़ता है।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।उन्होंने कहा कि कालेज में बुनियादी संरचना का अभाव है।भवन काफी जर्जर है।छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को काफी कठिनाई हो रही है। शिक्षकों और कर्मचारियों को कागजात संधारण में काफी दिक्कतें हो रही है।यदि हम अपने छात्रों को बुनियादी सुविधाएं नहीं देते हैं तो आगे की बात करना उनके लिए बेमानी होगी।उन्होंने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि मार्च महीने में ही प्राक्कलन तैयार होकर गया हुआ है। यथाशीघ्र प्राक्कलन को पास करा कर टेंडर की प्रक्रिया अपनाया जाएगा।पुराने भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनवाएंगे।उन्होंने कहा कि पिछले दिन हादसे होते होते बचा।यह मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है।भवन का छत गिरने की जानकारी मिलने पर वह यहां आएं हैं।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का अंगीभूत हरिहर साहा महाविद्यालय काफी पुराना है।यहां पर बड़े तादाद में छात्र छात्राएं अध्यनरत है।यदि हम छात्रों को सुविधा नहीं दे सकते हैं तो मेरा यहां रहना बेकार है।उन्होंने कहा कि कुलसचिव पर काम का बड़ा दबाव रहता है।उन्होंने कहा कि उदाकिशुनगंज के हरिहर साहा महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार हो,इसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे।उनसे मिलने इस कालेज की समस्या को लेकर यदि कोई शिक्षक या छात्र छात्राएं पहुंचेंगे तो प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि कालेज के प्राचार्य बीमार हालत में मेंदांता में इलाजरत है।कालेज को जल्द ही नया और बेहतर सुयोग्य प्रधानाचार्य उपलब्ध कराया जाएगा।व्यवस्था के तहत प्रधानाचार्य,बर्सर और एकाउंटेंट को काम करना होता है।व्यवस्था मर्यादा में होती है।उन्होंने कहा कालेज के बेहतरी का काम होगा।इसके लिए राशि का प्रबंध विश्वविद्यालय स्तर से अथवा सरकार स्तर से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें