Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराBNMU Pending Clearance Cell Faces Infrastructure Issues

महत्वपूर्ण कागजातों को रखने के लिए आलमीरा की कमी से बर्बाद हो रहा फाइल

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पेंडिंग क्लियरेंस सेल में छात्रों की समस्या समाधान में काफी परेशानी हो रही है। सेल में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण छात्र-अभिभावकों को बैठने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 7 Aug 2024 01:43 AM
share Share

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएन मंडल विश्वविद्यालय का पेंडिंग क्लियरेंस सेल में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों की समस्या समाधान में काफी परेशानी हो रही है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का पेंडिंग क्लियरेंस सेल में लगभग हर रोज छात्रों

की भीड़ लगी रहती है। लेकिन साधन के अभाव में समस्या का समाधान समय पर नहीं हो पाता है। पेंडिंग क्लियरेंस सेल की स्थिति ऐसी है कि कमरे का फर्श टूट जाने के कारण धूल कण से महत्वपूर्ण कागजात बर्बाद हो रहा है। विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद जिन छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी होती है वैसे छात्रों को पेंडिंग सेल में रिजल्ट ठीक कराना होता है। जिसकी संख्या काफी रहती है। ऐसे में सेल में आधारभूत संरचना की ठीक नहीं रहने से पदाधिकारी और कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेंडिंग सेल में पर्याप्त संख्या में व्यवस्थित कुर्सी टेबल नहीं रहने से उपकुलसचिव सहित अन्य कर्मचारियों को परेशानी होती है। ऑफिस में महत्वपूर्ण फाइल को रखने के लिए व्यवस्थित आलमीरा की काफी कमी है। जिस कारण महत्वपूर्ण फाइल को सुरक्षित रखना चुनौती से कम नहीं है। ऑफिस के कमरे का जमीन जर्जर हो जाने से धूल कण उड़ता है जो स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। छात्रों के लिए महत्वपूर्ण पेंडिंग सेल में डिप्टी रजिस्ट्रार के बैठने का चैबर भी व्यवस्थित नहीं है। एक मात्र चैंबर में दो डिप्टी रजिस्ट्रार को बैठने और सारा कामकाज करना संभव नहीं है। ऐसे में एक डिप्टी रजिस्ट्रार पेंडिंग सेल के कमरे में ही कहीं बैठकर काम करने की मजबूरी है।

जमीन पर रखना पड़ता है फाइल: बीएनएमयू के पेंडिंग सेल में रजिस्टर सहित अन्य कागजात रखने के लिए आलमीरा की कमी है। इस कारण से फाइलों को जमीन पर रखना पड़ता है। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अशोक कुमार सिंह और डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव परेशानियों के बीच काम करने करते हैं।

पेंडिंग सेल में काम से आने वाले छात्र-अभिभावकों को बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। वॉशरूम की स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण कर्मचारी और छात्र परेशान हो जाते हैं। स्वीपर के नियमित नहीं रहने से वॉशरूम से दुर्गंध आती रहती है। शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है। बिजली आपूर्ति बंद होने से मोबाइल की रोशनी में काम करना पड़ता है।

कोट

पेंडिंग सेल की समस्या समाधान के लिए कुलसचिव से आग्रह किया गया है। समस्या समाधान जल्द होने की संभावना है।

डॉ. शशि भूषण, परीक्षा नियंत्रक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें