Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराBNMU Begins Fourth Phase of Undergraduate Enrollment for Vacant Seats from August 20-22 2024-2028 Session

बीएनएमयू में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में रिक्त सीटों पर विषय परिवर्त्तन के साथ होगा नामांकन

बीएनएमयू में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-2028 के लिए चौथे चरण का नामांकन 20 अगस्त से 22 अगस्त तक होगा। कई विषयों में सीटें खाली हैं, जिससे छात्रों को नए कॉलेज और विषय में नामांकन लेने का मौका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 20 Aug 2024 02:02 AM
share Share

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सीबीसीएस पाठ्यक्रम सत्र 2024-2028 में चौथे चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू होगा। तीन चरण के नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी कई विषयों में कम नामांकन होने से सीट रिक्त रह गया है। जबकि छात्रों को उनके अनुरूप विषय में आवेदकों की संख्या अधिक रहने के कारण नामांकन नहीं होने से वे इंतजार कर रहे हैं। छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्र जिनका नामांकन सीट भर जाने के कारण नहीं हो सका है वैसे छात्र कॉलेज और विषय परिवर्त्तन कर रिक्त सीटों पर नामांकन ले सकेंगे। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जारी सूचना में कहा है कि कॉलेज और विषय परिवर्त्तन कर छात्र 20 अगस्त से 22 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं। इससे पहले नामांकन के इच्छुक छात्रों को कॉलेज और विषय का परिवर्त्तन करना पड़ा। डॉ. सिंह ने बताया कि 22 विषयों में सीट खाली है जिसमें छात्र नामांकन ले सकेंगे।

बंगला, परसियन सहित अन्य विषयों मेें नहीं हुआ एक भी नामांकन:बीएनएमयू के स्नातक प्रथम सेमेस्टर सीबीसीएस पाठ्यक्रम में जिन विषयों में सीट खाली है उसमें नामांकन होगा। बंगला, परसियन अरबी सहित अन्य विषयों में अब तक एक भी नामांकन नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि यूएमआईएस पोर्टल के मुताबिक एआईएच एंड कल्चर विषय में 2016 सीटों पर 459, एंथ्रोपोलॉजी में 656 सीटों पर मात्र तीन, अरेबिक में 304 सीट पर शून्य, बांग्ला में 512 सीट पर पर शून्य छात्रों ने नामांकन लिया है। अर्थशास्त्र में 3296 सीट पर पर 1220, इंग्लिश में 3402 सीट पर 1373, भूगोल में 1600 सीट पर 1489 नामंाकन अब तक हुआ है। एलएसडब्ल्यू में 1520 सीट पर 9, मैथिली में 3008 सीट पर 615, गणित (कला) में 1840 सीट पर 16, संगीत के 1492 सीट पर 1401, पर्शियन में 1008 सीट पर एक नामांकन अब तक हुआ है। दर्शनशास्त्र में 3120 सीट पर 350, राजनीति विज्ञान विषय में 3596 पर 2556, मनोविज्ञान विषय में 2066 पर 1421, ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय में 1200 पर 7, संस्कृत में 2560 सीट पर पर 834, समाजशास्त्र में 2448 सीट पर 591, स्टैटटिक्स (कला) में 304 सीट पर जीरो नामांकन ही हो पाया है। उर्दू में 3008 विषय पर सीट पर 895, अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में 1760 सीट पर 371, बॉटनी में 1824 सीट पर 1564, केमिस्ट्री में 1864 सीट पर 1810, जियोलॉजी में 496 सीट पर 116, स्टैटटिक्स (विज्ञान) में 496 सीट पर चार, जंतु विज्ञान में 2038 सीट पर 1949 सीट पर नामांकन हुआ है। भौतिकी में 1968 सीट पर 1763, केमिस्ट्री में 1864 सीट पर 1810 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है।

कोट

स्नातक में रिक्त सीटों पर 22 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा। निर्धारित समय सीमा के अंदर छात्र नामांकन ले सकते हैं।

डॉ. अशोक कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू, बीएनएमयू, मधेपुरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें