बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सीबीसीएस पैटर्न में सीट से तीन गुना ज्यादा आवेदन
बीएनएमयू में स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर सीबीसीएस पैटर्न में नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची 22 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। नामांकन 23 अक्टूबर से शुरू होगा और 29 अक्टूबर तक चलेगा। 5175 सीटों के लिए 14878...
मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू में स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर सीबीसीएस पैटर्न में नामांकन के लिए मंगलवार को प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मेधा सूची प्रकाशन के बाद बुधवार यानी 23 अक्टूबर से नामांकन शुरू किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि स्नातकोत्तर 2024-2026 (सीबीसीएस) पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन एवं वर्ग संचालन से संबंधित तिथियों का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 22 अक्टूबर को होगा। मेघा सूची प्रकाशन के बाद 23 अक्टूबर से नामांकन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम सूची से 29 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा। स्नातकोत्तर विभागों और संबंधित महाविद्यालयों से नामांकन का कन्फर्मेशन 30 अक्टूबर को किया जाना है। डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 12 नवंबर से वर्ग का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बीएनएमयू में 29 विषयों में होती है पीजी की पढ़ाई: बीएनएमयू में पीजी स्तर में कुल 29 विषयों की पढ़ाई होती है। इसमें एमएड और एमएलआईएस भी शामिल है। पीजी के लिए कुल 5175 सीट आवंटित है। इसके लिए विभिन्न विषयों में 14878 छात्रों ने आवेदन किया है। मेधा सूची के आधार पर नामांकन होना है। कम अंक वाले छात्रों का नामांकन नहीं होने की उम्मीद है।
कई विषयों में सीट से कम हुआ आवेदन: बीएनएमयू में पीजी में नामांकन के लिए कई विषयों में निर्धारित सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमे पर्सियन में 30 सीट आवंटित है इसके लिए एक भी आवेदन नहीं मिला है। जबकि स्टेटस्टिक्स विषय में 30 सीट के लिए एक मात्र आवेदन प्राप्त हुआ है। एंथ्रोपोलॉजी में 60 सीट के विरुद्ध मात्र नौ आवेदन पड़ा है।
अधिकांश विषयों में केएफआइ अधिक आवेदन मिले: बीएनएमयू के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए अधिकांश विषयों में निर्धारित सीट से काफी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमे मैथमेटिक्स में 281 के विरुद्ध 920 आवेदन प्राप्त हुए है। इंग्लिश में 246 सीट के लिए 897 आवेदन, हिंदी विषय में 486 सीट के लिए 1636 आवेदन प्राप्त हुए।
जूलॉजी में 1319 आवेदन प्राप्त हुए: बीएनएमयू के पीजी में नामांकन के लिए जूलॉजी विषय में 251 सीट के लिए 1319 छात्रों ने आवेदन किया है। हिस्ट्री में 551 के विरुद्ध 1191 आवेदन प्राप्त हुए। होम साइंस में 262 के लिए 646 आवेदन मिला है। ज्योग्राफी में 205 सीट के लिए 642 आवेदन प्राप्त। हुए। इकोनॉमिक्स में 382 के लिए 726 छात्रों ने आवेदन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।