Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराBDO Amarendra Kumar Inspects Durgapur High School Amidst Complaints

निरीक्षण के दौरान विद्यालय से गायब मिले एचएम

बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने दुर्गापुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एचएम नहीं थे और स्कूल में गंदगी पाई गई। छात्रों की उपस्थिति भी कम थी। पिछले विवाद के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 8 Oct 2024 12:44 AM
share Share

पुरैनी, संवाद सूत्र। बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने को दुर्गापुर पंचायत के उच्च माध्यमिक मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल से एचएम नदारद पाए गए। विद्यालय परिसर में गंदगी व अन्य अव्यवस्था को देख कर बीडीओ ने नाराजगी जतायी। विद्यालय में नामांकित बच्चों के अनुपात में छात्रों की उपस्थिति कम रहने पर भी उन्होंने असंतोष जताया। मालूम हो कि बीते दिनों उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पति के द्वारा पूर्व में तोड़ी गयी चाहरदीवारी और पुराने भवन से निकाली गयी ईंट को बिना विभाग अनुमति के बेचने का मामला सामने आया था। इस बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे। मामले की सूचना मिलने के बाद बीडीओ ने गत शुक्रवार को उच्च माध्यमिक मध्य विद्यालय दुर्गापुर का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने एमडीएम, कमरा, शौचालय, चापाकल आदि का जायजा लिया। बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मौजूद छात्र- छात्राओं से पूछताछ में पता चला कि विद्यालय में मीनू के अनुसार एमडीएम में अंडा, फल नहीं दिया जाता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान लिए गए रुपये की रसीद भी नहीं दी जाती है। इस मामले में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। व्यवस्था में सुधार नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें