इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम
मधेपुरा में भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के पार्वती विज्ञान कॉलेज के कीर्ति क्रीड़ा मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न इवेंट में प्रदर्शन हुआ। अनमोल कुमार, संजीव...
मधेपुरा, निज प्रतिनिधि। भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के पार्वती विज्ञान कॉलेज के कीर्ति क्रीड़ा मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन भी कई इवेंट हुए। प्रतियोगिता के5 हजार मीटर पुरुष वर्ग में आरएम कॉलेज सहरसा के अनमोल कुमार ने पहला, बीएस कॉलेज सुपौल के मो. मंजूर ने दूसरा और मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के अमित कुमार को तीसरा स्थान मिला। दो सौ मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में सबसे कम समय में आरपीएम कॉलेज मधेपुरा के संजीव कुमार ने पहला, यूवीके कॉलेज, कड़ामा के नीतीश कुमार ने दूसरा और आरपीएम कॉलेज मधेपुरा के रूपेश कुमार को तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विगत वर्ष की चैंपियन मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने पहला, पीएस कॉलेज, मधेपुरा की कल्पना कुमारी ने दूसरा और सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज, सहरसा की अंजन कुमारी ने तीसरा स्थान मिला। 400 मी. दौड़ में आरपीएम कॉलेज के रूपेश कुमार ने पहला, आरएम कॉलेज सहरसा के बबलू कुमार ने दूसरा और आरएम कॉलेज, सहरसा के सुजीत कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मी महिला वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की निशा कुमारी ने पहला, टीपी कॉलेज मधेपुरा की मुनचुन कुमारी ने दूसरा और पीएस कॉलेज की माला कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 गुणा 100 पुरुष वर्ग में बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा ने पहला, पीएस कॉलेज, मधेपुरा ने दूसरा और आर एम कॉलेज, सहरसा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 रिले महिला वर्ग में एकमात्र पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।