Hindi Newsबिहार न्यूज़Lover kills girlfriend father who used to stop her from talking on phone

आशिक ने गर्लफ्रेंड के पिता को मौत के घाट उतारा, फोन पर बात करने से करता था मना

नालंदा जिले के अस्थावां में एक हफ्ते पहले जितेंद्र रविदास हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जितेंद्र की हत्या उसकी बेटी के आशिक और उसके दोस्तों ने ही मिलकर की थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 Oct 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के नालंदा जिले में एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। वारदात अस्थावां थाना इलाके के उगवा गांव की है। बीते 17 अक्टूबर को स्कूल की छत पर जितेंद्र रविदास नाम के शख्स की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मृतक की बेटी का आशिक और बाकी तीन उसके दोस्त हैं।

सदर डीएसपी नरूल हक ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मृतक की बेटी का गांव के ही रहने वाले अजय रविदास नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक जितेंद्र को लग गई थी। उन्होंने अपनी बेटी को प्रेमी अजय से बात करने पर मना किया। साथ ही बेटी का मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिया। यह बात जब आशिक अजय को पता चली तो वह भड़क गया।

ये भी पढ़ें:इतनी सी जमीन के लिए रिश्ते का कत्ल, भाई ने बहन को मार डाला; कैसे खुली गुत्थी?

इसके बाद अजय ने अपने दोस्तों के साथ गर्लफ्रेंड के पिता की हत्या का प्लान बनाया। उसने साजिश के तहत जितेंद्र को नाच देखने के लिए बुलाया। अजय और जितेंद्र दोनों नशे के आदी थे। अजय उन्हें स्कूल की छत पर ले गया और नशा खिलाने के बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। मौके पर मिले खून के धब्बे और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जितेंद्र की बेटी के आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके साथ हत्याकांड में शामिल दोस्त सौरभ पासवान, लव कुमार और कुश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें