Hindi Newsबिहार न्यूज़Love on mobile mother of two children eloped with her lover in Bhagalpur bihar

मोबाइल पर हुआ प्यार, दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार; पति की दुकान से जेवर भी ले गई

पुलिस को दिए आवेदन में पति ने बताया कि शादी के बाद पत्नी से उसके दो बेटे हैं। लेकिन पिछले दो वर्षों से उनके बीच रिश्ता अच्छा नहीं था। पांच नवंबर को पत्नी अपने पुत्र के साथ बाजार गई थी। बाजार से ही वह अपने प्रेमी से साथ गई तो आज तक लौट कर नहीं आई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 18 Nov 2024 12:32 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भागलपुर में एक महिला को मोबाइल पर बात करते हुए एक युवक से प्यार हो गया और वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। वह दो बच्चों की मां है। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के एक गांव से की है। मामले में पति ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का मायका समस्तीपुर जिले के एक गांव में दोनों बच्चे भी मां के चले जाने से परेशान हैं। महिला अपने साथ काफी मात्रा में सोने चांदी के जेवर भी अपने साथ लेकर फरार हुई है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

महिला का पति ज्वेलरी की दुकान का मालिक है। पुलिस को दिए आवेदन में पति ने बताया कि शादी के बाद पत्नी से उसके दो बेटे हैं। लेकिन पिछले दो वर्षों से उनके बीच रिश्ता अच्छा नहीं था। पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद चलता रहता था। झंगड़ा झंझट से बचने के लिए वह अपनी पत्नी से परहेज करके रहता था। कारोबार के सिलसिले में वह अक्सर घर से बाहर रहता था। दोनों के बीच बात भी नहीं के बराबर होती थी।

ये भी पढ़ें:1000 एडवांस और 60 हजार रुपये में डील, नाबालिग शूटर:बिहार में लव अफेयर में मर्डर

पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले कुछ माह से वह एक मोबाइल नंबर पर बातें किया करती थी। पूछने पर उसके बारे में कुछ नहीं बताती थी। पति ने दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस को बताया कि बीते पांच नवंबर को पत्नी अपने पुत्र के साथ बाजार गई थी। बाजार से ही वह अपने प्रेमी से साथ गई तो आज तक लौट कर नहीं आई है। पति ने पुलिस से शिकायत किया है कि पत्नी ह अपने साथ उसकी सोने-चांदी की दुकान से आभूषण भी ले गई है।

इस मामले में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पति ने आवेदन दिया है। उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें