Hindi Newsबिहार न्यूज़Love betrayal murder Girlfriend gives dangerous death to her lover even cut his intestines

प्यार, धोखा और मर्डर; गर्लफ्रेंड ने अपने आशिक को दी खतरनाक मौत, आंतड़ियां तक निकाल दीं

मुजफ्फरपुर में एक प्रेमिका ने अपने आशिक को गोवा से शादी का झांसा देकर बुलाया। फिर अपने पिता एवं भाइयों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। फिर उसके शव को बोरे में बंदकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। हत्यारी गर्लफ्रेंड अभी फरार है, उसका ममेरा भाई पकड़ा गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 Aug 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर से प्यार, धोखा और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को ऐसी मौत दी, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाए। सदर थाना इलाके की सहजानंद कॉलोनी से पिछले दिनों बोरे में बंद मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी। मृतक जयप्रकाश की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने घर वालों के साथ मिलकर की थी। इस पूरी वारदात की साजिशकर्ता उसकी गर्लफ्रेंड ही निकली। गर्लफ्रेंड ने जय प्रकाश को शादी का झांसा देकर गोवा से मुजफ्फरपुर बुलाया। होटल में नाश्ता कराने के बाद वह उसे अपने ममेरे भाई के किराये के कमरे पर ले गई। वहां उसने पिता, सगे और ममेरे भाई एवं बहनोई के साथ मिलकर जयप्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार युवती के भाई ने पहले चाकू से जयप्रकाश का गला रेता, फिर पेट से अंतड़ियां बाहर निकाल दीं। इसके बाद शरीर के कई हिस्सों को चाकू से गोदता रहा। जयप्रकाश की मौत के बाद कमरे में ही सभी ने मिलकर लाश को बोरे में रखा। इसके बाद शव साइकिल पर रखकर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर फेंक दिया। मामले में सदर पुलिस ने लड़की के ममेरे भाई देवरिया के बुरहानपुर निवासी रविंद्र महतो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में रविंद्र ने पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी है। प्रेमिका, उसका पिता, सगा भाई और बहनोई फरार हैं। प्रेमिका जयप्रकाश की ममेरी बहन की ननद लगती है।

रिश्ते में दरार आने के बाद शादी से करने लगी थी इनकार:

पुलिस के अनुसार जयप्रकाश और साहेबगंज निवासी उसकी प्रेमिका में तीन साल से प्रेम संबंध था। इस दौरान वह बीपीएससी की तैयारी करने पटना चली गई थी। कुछ महीने बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी तो प्रेमिका ने जयप्रकाश से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत कम होने लगी। जयप्रकाश उसे मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं मानी। इस बीच प्रेमी के बड़े भाई ने उसकी गोवा में बिजली मिस्त्री की नौकरी लगवा दी। इसके बाद वह अपने गांव बरुराज से काम करने गोवा चला गया।

धोखा मिला तो आपत्तिजनक फोटो रिश्तेदारों को भेजे

पुलिस जांच में पता चला कि प्रेमिका के बीमार होने पर जयप्रकाश ने उसका पूरा खर्च उठाया था। बाद में भी उसने कई बार उसे पैसे दिए थे। इसी बीच उसे शक हुआ कि प्रेमिका उसे धोखा दे रही है। उसे भनक लगी कि वह अब किसी और से बात करती है। इसके दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। प्रेमिका ने उससे बात तक करनी बंद कर दी थी।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में दरिंदगी की शिकार पीड़िता निकली बालिग, स्कूल में खुले कई राज

गर्लफ्रेंड से धोखा मिलने पर जयप्रकाश काफी नाराज था। इस बीच दोनों की बातचीत भी बंद हो गई। जयप्रकाश के पास प्रेमिका के साथ के आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो थे, जिन्हें वह लड़की के रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेजने लगा। इसके बाद से जयप्रकाश को हत्या की धमकी मिलने लगी। लड़की ने बदला लेने के लिए जयप्रकाश की हत्या की साचिश रच दी।

गर्लफ्रेंड ने ऐसे की मर्डर की प्लानिंग

लड़की के ममेरे भाई ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जयप्रकाश की हत्या करने के लिए उसकी बहन लगातार कॉल कर रही थी, लेकिन वह नहीं आ रहा था। इस पर लड़की जयप्रकाश को शादी का झांसा देने लगी। लड़की ने उसे विश्वास दिलाया गया कि मुजफ्फरपुर पहुंचते ही वह उससे शादी कर लेगी। हालांकि, जयप्रकाश को आशंका थी कि उसकी हत्या हो सकती है, इसके बावजूद वह भरोसा करके गोवा से मुजफ्फरपुर आ गया। यहां आते ही सबसे पहले वह भगवानपुर स्थित अपने भाई के किराये वाले मकान पर गया फिर वहां से अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा।

पहले होटल, फिर कमरे पर ले गई प्रेमिका और फिर...

जयप्रकाश मुजफ्फपुर पहुंचने के बाद प्रेमिका से मिलने भगवानपुर के एक होटल गया। वहां दोनों ने साथ नाश्ता किया। वहीं प्रेमिका ने उसे अपने ममेरे भाई के कमरे पर ले जाने को यह कहकर तैयार कर लिया कि वहां सारी व्यवस्था कर ली गई है। दोनों साथ में कमरे पर पहुंचे। इसी बीच लड़की ने अपने घर वालों को कॉल कर जयप्रकाश के कमरे पर पहुंचने की जानकारी दे दी। कमरे पर सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

साइकिल से शव ले जाते दिखे थे सीसीटीवी फुटेज में :

घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी की पुलिस ने जांच की तो इसमें साइकिल पर शव ले जाते लड़की के घरवालों को देखा गया। घटनास्थल साफ दिखने के बाद मोबाइल टावर डंप किया गया। इसमें प्रेमिका समेत पांच लोगों के कमरे में होने का साक्ष्य मिला था। इसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पताही से लड़की का ममेरा भाई रविंद्र पकड़ा गया।

तुम बुला रही हो, लेकिन मार दोगी तब... ऑडियो क्लिप भी मिला

परिजन ने जयप्रकाश और उसकी प्रेमिका के बीच हुई बातचीत का कुछ ऑडियो क्लिप भी पुलिस को मुहैया कराया है। इनमें वह जयप्रकाश को शादी करने के लिए मना रही है। उसके मुजफ्फरपुर पहुंचने पर शादी की बात कह रही है। जबकि, जयप्रकाश कह रहा है कि तुम बुला रही हो, मगर मार दोगी तब...? इस पर लड़की उसे मना रही है। जयप्रकाश का बोरे में बंद शव 14 अगस्त को सहजानंद कॉलोनी की गली नंबर 9 में मिला था। जयप्रकाश की मां रंभा देवी ने बेटे की प्रेमिका, पिता, भाई व बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें