गया से पटना आ रही ट्रेन के लोको पायलट की तबीयत बिगड़ी, दो घंटे खड़ी रही गाड़ी
गया से 12.45 बजे खुलने वाली ट्रेन चार मिनट विलंब से 12.49 में खुली। जहानाबाद स्टेशन में 6 मिनट विलंब 1.55 में पहुंची। इस दौरान लोको पायलट अनिल कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी। लोको पायलट को अधिक उल्टी दस्त होने के बाबजूद ट्रेन को किसी तरह 2.32 अपराह्न लेकर नदौल पहुंचा।
गया से पटना आ रही 03276 डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट अनिल कुमार की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद ट्रेन रोककर लोको पायलट को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक ट्रेन नदौल स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं, इस वजह से कोसी सुपर एक्सप्रेस ट्रेन भी घंटे भर विलंब हो गई।
बताया जाता है कि गया से 12.45 बजे खुलने वाली ट्रेन चार मिनट विलंब से 12.49 में खुली। जहानाबाद स्टेशन में 6 मिनट विलंब 1.55 में पहुंची। इस दौरान लोको पायलट अनिल कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी। लोको पायलट को अधिक उल्टी दस्त होने के बाबजूद ट्रेन को किसी तरह 2.32 अपराह्न लेकर नदौल पहुंचा।
तब तक लोको पायलट की हालात ज्यादा खराब होने पर स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बीमार लोको पायलट गया निवासी अनिल कुमार को स्लाइन चढ़ाया गया। जिसके बाद तबीयत में सुधार होने पर पुन: अनिल कुमार ट्रेन लेकर दो घंटे बाद 16.40 में पटना रवाना हुए।
नदौल स्टेशन प्रभारी अजीत कुमार अमन ने बताया कि इलाज बाद लोको पायलट स्वस्थ हो गये। जहानाबाद से एक अतिरिक्त पावर इंजन आने के बाद ट्रेन से जोड़कर दो घंटे बाद 16.40 बजे गणतंव्य स्थान के लिए प्रस्थान कराया गया।