Hindi Newsबिहार न्यूज़LJPR MP Veena Devi received death threats caller abused her over the phone

लोजपा सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने फोन पर गाली भी दी

चिराग पासवान की पार्टी की सांसद वीणा देवी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रविवार को कॉल कर गाली और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरMon, 6 Jan 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के वैशाली से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार दोपहर 12.36 बजे अज्ञात नंबर से फोन आने पर सांसद ने जब रिसीव किया तो कॉलर ने अपशब्द बोलते हुए गोली मारकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फोन काट दिया। सांसद वीणा देवी ने ने मुजफ्फरपुर सदर थाने में शिकायत की है। पुलिस सीडीआर और लोकेशन के आधार पर छानबीन में जुटी है। अभी सुराग नहीं मिला है।

सांसद वीणा देवी का कहना है कि वह लगातार क्षेत्र भ्रमण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होती हैं। ऐसे में धमकी भरे कॉल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उधर, मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। वरीय अधिकारी ने सांसद के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

मुजफ्फरपुर सिटी एसपी ने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है। एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी ने हमें भयभीत करने के लिए फोन किया है या करवाया है। पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

पति और बेटी को भी मिल चुकी है धमकी

सांसद वीणा देवी ही नहीं उनके परिवार में पति एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और उद्योगपति पुत्री कोमल सिंह को भी अज्ञात नंबर से कॉल कर धमकी दी जा चुकी है। दिनेश प्रसाद सिंह और कोमल सिंह को धमकी की अलग-अलग एफआईआर सदर थाने में दर्ज कराई गई थी।

ये भी पढ़ें:आयुष जायसवाल ने नासिर पठान बन महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी, बिहार से गिरफ्तार

हालांकि, अब तक पुलिस इन मामलों में कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। कॉल करने वाले को चिह्नित तक नहीं किया जा सका। पुलिस ने जांच के बाद बताया था कि जिन नंबरों से धमकी दी गई थी, वह छद्म नाम पर जारी किए गए थे। हालांकि, ऐसे मामलों में सिम बेचने वाले पर कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन सिम विक्रेता पर भी कार्रवाई नहीं हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें