Hindi Newsबिहार न्यूज़life threat given to principal and proctor of bn college patna

...तो बीएन कॉलेज के प्राचार्य को गोली मार देंगे, स्पीड पोस्ट से चिट्ठी भेज किसने दी धमकी

स्वामी सहजानन्द सरस्वती चेतना मंच, जहानाबाद से स्पीड पोस्ट के माध्यम से धमकी भरा पत्र 29 अक्टूबर को प्राचार्य के कार्यालय को भेजा गया है। इसे पढ़ने के बाद कॉलेज के पदाधिकारी सकते में आ गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 Oct 2024 07:57 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में स्थित बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद और प्रॉक्टर प्रो. रजनीश कुमार सहित सहित तीन अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी गई है। जहानाबाद से स्पीड पोस्ट से धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है। पत्र में बीएन कॉलेज और सैदपुर छात्रवास को खाली करवाए जाने को लेकर नाराजगी जताई गई है। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है।

स्वामी सहजानन्द सरस्वती चेतना मंच, जहानाबाद से स्पीड पोस्ट के माध्यम से धमकी भरा पत्र 29 अक्टूबर को प्राचार्य के कार्यालय को भेजा गया है। इसे पढ़ने के बाद कॉलेज के पदाधिकारी सकते में आ गए। पत्र में लिखा है कि हर्ष राज की हत्या के बहाने बीएन कालेज और सैदपुर छात्रवास को एक खास वर्ग के छात्रों से खाली करवाने का प्रयास हो रहा है।

यदि दोनों छात्रावास को खाली करवाया गया तो प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद, प्राक्टर डॉ. रजनीश कुमार और छात्रावास अधीक्षक डॉ. डीएन सिन्हा को गोली मार दी जाएगी। छात्रावास खाली करवाने का अंजाम बुरा होगा। पत्र मिलने के बाद में इसकी शिकायत एसएसपी से की गई। प्राचार्य ने धमकी भरा पत्र भेजने वाले पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें