Hindi Newsबिहार न्यूज़Laser light fell on Indigo plane coming from Pune to Patna major accident averted

पुणे से पटना आ रहे इंडिगो के विमान पर पड़ी लेजर लाइट, बड़ा हादसा टला

पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले पुणे से आ रहे विमान पर अचानक लेजर लाइट गिरी। इससे पायलट को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 17 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
पुणे से पटना आ रहे इंडिगो के विमान पर पड़ी लेजर लाइट, बड़ा हादसा टला

पुणे से पटना आ रहे इंडिगो के विमान पर लेजर लाइट पड़ने से गुरुवार को पायलट को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि चालक की सूझबूझ से विमान की सफल लैंडिंग पटना एयरपोर्ट के रनवे पर करा दी गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गुरुवार शाम 6.40 बजे फ्लाइट संख्या 6ई 653 रनवे पर लैंड करने ही वाली थी कि विमान पर कहीं से डीजे की लेजर लाइट पड़ने लगी। इसके बाद विमान को संतुलित रखते हुए पायलट ने होशियारी दिखाई और इसे रनवे पर उतारा। पायलट द्वारा इसकी सूचना एयरपोर्ट के संबंधित अफसरों को दी। कुछ देर बाद विमान को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।

विमान पर लेजर लाइट पड़ने की सूचना के बाद पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने स्थानीय थाने को सूचित किया। एयरपोर्ट थाना और फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब तक किसी पर कार्रवाई की सूचना नहीं है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किस ओर से विमान पर लेजर लाइट की रोशनी डाली गई। आसपास के वैवाहिक आयोजन स्थल और एयरपोर्ट के आसपास के गुजरती डीजे लाइट वाले वाहनों पर भी पुलिस जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:पुणे के कारोबारी की बिहार में हत्या; फ्लाइट से बदमाशों ने पटना बुलाया था

विमान पर लेजर लाइट गिरना खतरनाक

हवाई विशेषज्ञों के अनुसार विमान पर लेजर लाइट डालना नागरिक उड्डयन नियमों का उल्लंघन है। इससे विमान की सुगम आवाजाही में बाधा आती है। कॉकपीट पर लेजर लाइन पड़ना पायलट के नजरिये से खतरनाक भी हो सकता है। खासकर लैंडिंग के समय इस लेजर लाइट से विमान का संतुलन बिगड़ सकता है। हादसा होने पर विमान में सवार यात्रियों की जान पर संकट आ सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें