Hindi Newsबिहार न्यूज़Land survey employees contractual junior engineers salary hike Nitish government Diwali gift

जमीन सर्वे कर्मियों का वेतन बढ़ा, जेई के मानदेय में भी बढ़ोतरी, नीतीश सरकार का दिवाली गिफ्ट

बिहार में जमीन सर्वे से जुड़े 6 तरह के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह संविदा पर काम कर रहे जूनियर इंजीनियर (जेई) का मानदेय भी बढ़ाया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 Oct 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की नीतीश सरकार ने चुनिंदा कर्मचारियों को दिवाली और छठ पूजा से पहले वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। राज्य में चल रहे जमीन सर्वे के कर्मियों के मानदेय में चार से 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा फायदा 14 हजार कर्मियों को मिलेगा। यह नए और पुराने सभी तरह के कर्मियों पर लागू होगा। बढ़ा हुआ मानदेय का लाभ इसी साल 1 अगस्त से प्रभावी होगा। यानी कि कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा। वहीं, सभी विभागों में संविदा पर काम कर रहे कनीय अभियंता यानी जूनियर इंजीनियर (जेई) के मानदेय में भी डेढ़ गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। उनका मानदेय 36000 से बढ़ाकर सीधा 60 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से जमीन सर्वे कार्य से जुड़े 6 पदों के कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। बिहार सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के मानदेय में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 55 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 65 हजार कर दिया गया है। इसी तरह कानूनगो की सैलरी 32 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार, विशेष सर्वेक्षण अमीन की 27 हजार से 35 हजार, लिपिक की 25 हजार से 30 हजार, अमीन (अमानत/सर्वेयर) की 18 हजार से 25 हजार और संविदा मोहर्रिर की 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

इस प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का अनुमोदन प्राप्त है। भू-अभिलेख एवं परिमाप की निदेशक जे. प्रियदर्शिनी ने इससे संबंधित आदेश बुधवार को जारी कर दिया है। इस मामले को लेकर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय समिति की बैठक 6 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसमें कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया था। इस मामले में विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी कर्मियों से कहा है कि सरकार ने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ाया है। अब सरकार सर्वे कर्मियों से उम्मीद कर रही है कि वे भी सर्वेक्षण के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और निर्धारित समय में इस कार्य को संपन्न करेंगे।

कॉन्ट्रैक्ट जेई की सैलरी डेढ़ गुना से ज्यादा हुई

बिहार के सभी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे जूनियर इंजीनियर (जेई) के मानदेय में डेढ़ गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। इन जेई का वेतन अब तक 36 हजार रुपये प्रतिमाह था, जिसे बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया है। बढ़ा हुआ मानदेय राज्य सरकार के सभी विभागों में काम कर रहे संविदा जेई पर लागू होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें