Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav worshiped in Sun temple on Chhath on touching the feet of CM Nitish said his old habit

लालू यादव ने छठ पर सूर्य मंदिर में की पूजा, CM नीतीश के पैर छूने पर बोले- उनकी पुरानी आदत

छठ महापर्व पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उलार सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। और छठ घाट का निरीक्षण किया। इससे पहले राबड़ी आवास से निकलते वक्त उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पैर पूर्व सांसद आरके सिंह के पैर छूने पर कहा कि, उनकी पुरानी आदत है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 06:07 PM
share Share

छठ महापर्व की आज से शुरूआत हो गई है। इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ राजद सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं। इस दौरान मीसा ने कहा कि हम सूर्य भगवान के मंदिर आए और उनका आशीर्वाद लिया। हमने भगवान से कामना की है कि बिहार के सभी लोग अच्छे से छठ मनाए और सभी लोग अपने-अपने परिवार के साथ अच्छे से छठ मनाकर अपने घरों की ओर प्रस्थान करें।

लालू यादव ने छठ घाट का निरीक्षण भी किया। वहीं इससे पहले जब राबड़ी आवास से लालू यादव रवाना हो रहे थे। तब पत्रकारों ने उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिंह के पैर छूने को लेकर सवाल किया, तो लालू यादव ने कहा कि उनकी पुरानी आदत है। आपको बता दें स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस बार राबड़ी आवास पर छठ पूजा का कार्यक्रम नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:राबड़ी आवास में नहीं होगी छठ पूजा, लालू ने बताया परिवार के साथ कहां जा रहे

छठ पर बेटी मीसा के साथ लालू यादव उलार सूर्य मंदिर गए, जहां पूजा अर्चना की। आपको बता दें नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो गया है। व्रती गंगा नदी में स्नान के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर नहाय-खाय का प्रसाद बनाते हैं। अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग भगवान को लगाकर प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही वे चार दिवसीय महापर्व अनुष्ठान का संकल्प लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें