Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायVirtual Seminar Highlights Enhancements for Jagdamba Library in Barahiya

हर उम्र के पाठकों की सुविधाओं पर दिया गया बल

हर उम्र के पाठकों की सुविधाओं पर दिया गया बल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 21 Aug 2024 12:28 AM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के सभागार में मंगलवार को एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। पुस्तकालय समिति के सचिव सुरेश प्रसाद माधुर्य के नेतृत्व में आयोजित इस गोष्ठी के बीच वर्चुअल माध्यम से सेवानिवृत्त आईएएस सुनील कुमार की उपस्थिति रही। जिन्होंने अपने संबोधन में पुस्तकालय से हर उम्र के लोगों को जोड़ने के परिपेक्ष्य में अपने विचारों को रखा। इस दौरान उन्होंने अलग अलग उम्र के पाठकों के लिए हिंदी व अंग्रेजी दैनिक अखबार, पुरुष व महिला पाठकों के पसंद अनुसार पत्र पत्रिकाएं, देश दुनियां के नामचीन व लेखकों के पुस्तको का हिंदी संस्करण किताबो की खरीदगी पर बल दिया। हर महीने कुछ नई पुस्तकों की खरीदगी तथा उनके नाम को सूचना पट्ट पर अंकित करने का सुझाव देते हुए इसे पाठकों के लिए उत्सुकता के लिए उपयुक्त बताया। साथ ही उन्होंने बेहतर वातावरण के साथ पेयजल, शौचालय तथा पुस्तकालय भवन के ऊपर सोलर सिस्टम को स्थापित किये जाने का सुझाव दिया। जिसे समिति सदस्यों ने आकार देने की सहमति प्रदान की। नियमित और ससमय पुस्तकालय के खुलने व बंद होने की बातों पर बल देते हुए स्थानीय निवासी सह सेवानिवृत्त आईएएस सुनील कुमार ने पुस्तकालय में पुस्तकों की खरीदगी के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने की बातें कही। सुचारू रूप से संचालित तथा स्वयं के स्थापना के 102 वर्ष पूरा कर चुके श्री जगदम्बा पुस्तकालय के प्रति हर उम्र के पाठकों से जुड़ने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सिर्फ क्लर्क ही नहीं बल्कि कलेक्टर बनने की दिशा में भी सार्थक प्रयास करें। जो पुस्तकालय के संसर्ग में निश्चित ही सम्भव है। अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखी। परिचर्चा के बीच पुस्तकालय समिति के सदस्य, छात्र और ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें