अलीनगर और चननिया में गंदे जल के जमाव से परेशानी
अलीनगर और चननिया में गंदे जल के जमाव से परेशानी
सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अलीनगर और चननिया गांव में गंदे जल के जमाव से ग्रामीणों को परेशानी है। बारिश का पानी निम्न मैदानी भागों तथा घरों के इर्द गिर्द जमा है। इससे घरों से निकलना मुश्किल है। पानी में काई जमा हो गया है। संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। अलीनगर के मैदानी निम्न भाग में जल जमाव होने से खेती का कार्य प्रभावित हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक गंदे जल की निकासी की व्यवस्था का कार्य नहीं किया गया है। दोनों गांवों के पांच सौ लोगों को कठिनाई हो रही है। इसके अलावा मवेशियों को खिलाने पिलाने में कठिनाई हो रही है। लोगों ग्रामीण स्वच्छता समिति के द्वारा भी ब्लीचींग पावडर या डीडीटी छिड़ाव नहीं करने की शिकायत की है। गंदे जल के जमाव को हटाने क मांग मुखिया बीडीओ आदि से की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।