Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायTribute Paid on 47th Anniversary of Barahiya Police Firing Incident

बड़हिया गोली कांड के 7 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलिधांजलि व्यक्त करते ग्रामीण

बड़हिया गोली कांड के 7 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 3 Sep 2024 01:04 AM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। अपराधी पुलिस गठजोड़ के खिलाफ 2 सितंबर 1977 को प्रदर्शन कर रहे निहत्थे लोगों पर पुलिस द्वारा गोलीबारी में शहीद हुए सात लोगों को 47वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीण सह वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामनुग्रह प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों द्वारा स्थानीय थाना के ही समीप स्थित शहीदी स्थल पर फूल माला अर्पित किए गए। सात शहीदों के याद में सामूहिक रूप से दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान न सिर्फ शहीद स्थल पर काले झंडे लगाकर बल्कि उपस्थित सभी लोगों ने अपने बांह पर काले पट्टी को बांधकर 47 वर्ष पूर्व हुए नृशंस घटना के प्रति विरोध व्यक्त किया। विदित हो कि 2 सितंबर 1977 को अपराध से हजारों लोग नगर क्षेत्र में जुलूस निकाल प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे ही यह जुलूस बड़हिया थाना के समीप पहुंचा था। गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी थी। हर ओर चीख पुकार मच गया था। पुलिस द्वारा किये गए इस अंधाधुंध फायरिंग में सात लोगों की मौत जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे। इसी घटना की याद में प्रति वर्ष बड़हिया गोलीकांड से उधृत 2 सितंबर को शहीद स्थल पर काला झंडा लगाकर विरोध व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। स्थानीय किसान समिति के सफल प्रयास से बीते 4 दशकों से उपेक्षित रह रहे इस शहीदी स्थल को अब भव्य स्मारक का स्वरूप दिए जाने का कार्य जारी है। जो अगले वर्ष तक पूर्ण हो जाएंगे। ज्ञात हो कि स्मारक स्थल पर बनाई जा रही अलग अलग मूर्तियां शौर्य के प्रतीक हैं। जो यहां के सभी शहीदों को समर्पित है। जिसमें मशाल के साथ व्यक्ति सहित महाराणा प्रताप के चर्चित हाथी रामप्रसाद को भी जगह दिया गया है। 47वर्ष पूर्व के स्मरण को साझा करते हुए रामानुग्रह सिंह, रामप्रवेश कुमार, संजीव कुमार आदि ने कहा कि गलत और ज्यादती का विरोध हर व्यक्ति का कर्तव्य है। जो समय के साथ खत्म होती जा रही है। यह शहीद दिवस हमें बखूबी संदेश देता है कि अन्यायी चाहे जो भी हो, मुखरता के साथ उसकी खिलाफत होनी चाहिए। मौके पर नरोत्तम कुमार, नरेंद्र कुमार, अमित कुमार, आनंद कुमार, रामानुग्रह सिंह, ललन सिंह, रामप्रवेश कुमार, मृत्युंजय सिंह, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें