बरियारपुर में पेड़ की टूटी टहनी, बिजली पोल हुआ क्षतिग्रस्त
बरियारपुर गाँव में एक पुराने पीपल के पेड़ की टहनी टूटने से बिजली का खंभा गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विभाग को सूचित किया और...
बरियारपुर में पेड़ की टूटी टहनी, बिजली पोल हुआ क्षतिग्रस्त पीरी बाजार, एक संवाददाता। पीरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गाँव में गुरुवार को बिजली का खंभा टूट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार घोघी बरियारपुर हॉल्ट समपार फाटक के समीप एक पुराने पीपल के पेड़ की टहनी के अचानक टुट जाने के बाद उसके चपेट में आने से बिजली का एक खंभा टूट कर मुख्य सड़क पर गिर गया। शुक्र था कि उस वक्त वहाँ कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि घटना के पश्चात थोड़ी देर के लिए वहाँ अफरातफरी जरूर मच गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना विभाग को देते हुए बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। सूचना के बाद विभाग के कर्मी मौके पर पहुँच गए एवं सड़क पर बिखरे तार एवं पोल को हटाते हुए उसे दुरूस्त कर आपूर्ति बहाल करने में जुट गये।
फोटो 03 घटना के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।