परिवहन विभाग का प्रचार वाहन के माध्यम जागरूकता अभियान
परिवहन विभाग का प्रचार वाहन के माध्यम जागरूकता अभियान
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। परिवहन विभाग विभिन्न तरह के निर्देश एवं नियम की जानकारी आमलोग तक पहुंचाने के लिए प्रचार वाहन का व्यवस्था किया। गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर से डीएम मिथिलेश मिश्र ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया। जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग के नए निर्देश के आलोक में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल अप टू डेट रखने को कहा गया है। जबकि टैक्स डिफाल्टर वाहन के लिए एक मुस्त जमा योजना में भारी छूट का प्रावधान रखा गया है। इसके साथ वाहन परिचालन के विभिन्न नियमों को लेकर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न नियम कानून से संबंधित जानकारी प्रचार वाहन के माध्यम से दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।