चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में प्लेटफार्म पर गिरा यात्री
चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में प्लेटफार्म पर गिरा यात्री
लखीसराय, हि.प्र.। किऊल जंक्शन प्लेटफार्म संख्या एक पर खुल गई ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में गिरकर एक अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गए। बुधवार की सुबह हावड़ा मोकामा ट्रेन से हुई इस घटना के बाद अन्य यात्री के द्वारा ट्रेन को वैक्यूम कर रोका गया। किउल आरपीएफ पोस्ट के सुरक्षा बल ने शेखपुरा जिला के पाक गांव निवासी जख्मी शंभू कुमार को किऊल रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित के सिर और हाथ में गहरा जख्म हो गया। वैक्यूम के बाद उनकी पत्नी और पुत्री भी ट्रेन से उतर गई थी। पीड़ित के संबंध में परिजन ने बताया कि खाने पीने का सामान लेने के लिए ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरे थे। ट्रेन निश्चित ठहराव के बाद प्रस्थान कर रही थी चढ़ने के दौरान फिसल कर नीचे गिर पड़े। शोर गुल मचाए जाने पर किसी सहयात्री द्वारा वैक्यूम कर ट्रेन रोका गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हावड़ा से बाढ़ जा रहे पीड़ित यात्री का इलाज कराने के बाद सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।