Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायTraffic Disrupted on NH 333A in Halasi Due to Fallen Tree District Judge Stuck for an Hour

पेड़ गिरने से एक घंटा रहा यातायात बाधित

पेड़ गिरने से एक घंटा रहा यातायात बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 28 Aug 2024 12:18 AM
share Share

हलसी, ए.सं.। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मतासी गांव के समीप से गुजरने वाली एनएच 333ए पर वर्षा के कारण अचानक सड़क पर मंगलवार को बबुल का पेड़ गिर गया। जिसके कारण एनएच 333ए पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। जहां दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान जमुई के जिला जज भी जाम में फंस गए। जिन्हे लगभग एक घंटा इंतजार करना पड़ा। कुछ देर बाद जमुई के डायल 112 तथा वन विभाग की टीम पहुंची और सड़क पर गिर पेड़ को स्थानीय राहगीर के सहयोग से कटर मशीन से काटकर घाटों मशक्कत के बाद सड़क को जाम मुक्त किया गया। परंतु थाना क्षेत्र की हलसी पुलिस जाम मुक्त कराने में नहीं दिखी। इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष विकाश तिवारी ने बताया की एनएच 333ए पर पेड़ गिरने से एनएच अवरुद्ध हो गया था। जिसे चौकीदार को भेजकर हटवाया गया और सड़क को जाम मुक्त किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें