पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर ऑगनवाड़ी सेविकाओं के प्रथम बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन होटल पुरानी बाजार के एक निजी रेस्ट हाउस में सीडीपीओ विभा कुमारी के द्वारा दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर ऑगनवाड़ी सेविकाओं का तीन बैच में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 16 मई से 27 मई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी आंगनवाडी सेविकाओं के नवचेतना एवं आधारशिला पाठक्रम विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के साथ-साथ 3-6 साल के बच्चों के पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने हेतु सेविकाओं का क्षमतावर्धन कर आंगनवाडी केन्द्र को शिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना है।
प्रशिक्षण के दौरान नवचेतना एवं आधारशिला पाठक्रम विषय की प्रति उपलब्ध कराते हुए पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिससे आंगनवाड़ी सेविका का क्षमतावर्द्धन होकर छोटे-छोटे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण विकसित कर सके। ऑगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका मधुमाला कुमारी, निशा कुमारी, कौशल्या कुमारी, स्नेहलता कुमारी, सुजाना वर्मा, कार्यपालक सहायक जुली कुमारी प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार के द्वारा दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।