100 आधार कार्ड प्रतिदिन बनाने का मिला लक्ष्य
100 आधार कार्ड प्रतिदिन बनाने का मिला लक्ष्य
लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीईओ कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए। मुख्य रूप से ई -शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की अपलोडिंग प्रक्रिया में दयनीय स्थिति पर डीईओ को सख्ती से पेश आने को कहा है। शिक्षा विभाग द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था के तहत स्थापित आधार केंद्र पर प्रति आधार केंद्र कम से कम 100 आधार कार्ड बनाने का टारगेट दिया गया है। यदि कोई ऑपरेटर प्रति दिन 50 आधार कार्ड से कम बनाता है, तो उस आधार ऑपरेटर को केंद्र से हटाने को कहा गया है। इसके लिए विद्यालयों के प्रधान भी जिम्मेवार होंगे, यदि आधार केंद्र बदलने की आवश्यकता हो, तो जहां जिस क्षेत्र विद्यार्थियों की संख्या उपलब्ध है। जिनका आधार नही बन पाया है, वहां आधार केंद्र शिफ्ट कर सभी का आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। सभी विद्यालय प्रधानाध्यापक को अपने स्कूल के सभी बच्चे का एंट्री ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत प्रतिशत करने में तेजी लाने को कहा गया है। निजी विद्यालय के द्वारा भी यदि शत प्रतिशत बच्चों की एंट्री नही की जाती है तो वैसे विद्यालयों की जांच कर, जांच प्रतिवेदन के आधार पर एक लाख तक फाइन करने एवं प्रत्येक दिन 10 हजार के फाइन लगाने के प्रावधान के अनुसार करवाई करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त स्कूल में पेयजल को लेकर बोरिंग की व्यवस्था, इंस्पेक्शन व्यवस्था आदि को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीपीओ स्थापना संजय कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।