गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़
गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़
बड़हिया, एक संवाददाता। सुख समृद्धि और संतान के लंबे उम्र की कामना को लेकर सिंह नक्षत्र के रविवार व्रत को किये जाने का विधान है। जिसमें निर्जला उपवास रखते हुए गंगा स्नान के साथ पारण किये जाने की परंपरा रही है। जिसको लेकर रविवार को नगर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। दोपहर बाद यह क्रम बड़े मेले में तब्दील हो गया। सड़क व रेल मार्ग से पहुंचे काफी संख्या में उपासकों से गंगा का कॉलेज घाट भड़ गया। जहां गंगा के जल में महिला उपासकों ने स्नान कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किए। जिसके बाद नदी तट पर ही फलाहार कर व्रत का पारण किया। विहंगम दृश्य के बीच प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व आस पास के जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं की जबरदस्त उपस्थिति रही। व्रतियों में शामिल रुक्मिणी देवी, शैल देवी, मनोरमा देवी, कोमल देवी आदि ने बताया कि सिंह नक्षत्र में पड़ने वाले रविवार व्रत के उपवास का विशेष महत्व है। जिसके करने से वर्ष भर के रविवार व्रत को करने का पुण्य फल प्राप्त होता है। इस व्रत को करने वाली महिलाएं सुबह से ही निर्जला रहते हुए सायंकाल में आसपास के नदियों पर स्नान करती है। सूर्य को अर्घ्य देती है, तथा केले के पत्ते पर मौसमी फल, दूध, शरबत आदि को ग्रहण कर नदी तट पर ही पारण करती है। श्रद्धालुओ के इस स्नान ध्यान के बीच बाजार के मुख्य चौक चौराहों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशन पर भी काफी गहमा गहमी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।