Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायSevere Waterlogging Crisis at Barahiya Railway Underpass Affects Local Residents

जलजमाव और दुर्गंध की परेशानी से जूझ रहा रेलवे अंडरपास

जलजमाव और दुर्गंध की परेशानी से जूझ रहा रेलवे अंडरपास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 17 Oct 2024 01:53 AM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। टाल क्षेत्र के हजारों की आबादी को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य स्थल (बड़हिया का रेलवे अंडरपास) इन दिनों भाड़ी जलजमाव की समस्याओं से जूझ रहा है। खुद को खतरे में डालकर आम राहगीर और वाहन सवार इस स्थल से गुजरने को मजबूर हैं। रोज ही सैकड़ो की संख्या में बाजार और प्रखंड मुख्यालय पहुंचने वाले टालवासी, स्कूली बच्चे इस जलजमाव के बीच जुगाड़ अथवा पानी में भींगकर आवागमन कर रहे हैं। बाइक और जुगाड़ गाड़ी भी जलजमाव के नीचे टूटे सड़क में फंस जाते हैं। जिसे धक्का देकर ही बाहर निकाला जाता है। काफी दिनों से इस स्थल पर बने जल जमाव और समीप ही फैले कचड़ा के ढ़ेर से उठ रही दुर्गंध भी हर आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रही है। लोग नाक पर हाथ डालकर इस स्थल से जल्दी से निकल जाने को मजबूर हैं। स्थानीय ग्रामीण और दुकानदारों के लिए नियति बन चुका यह जलजमाव और दुर्गंध परेशानी का सबब बन गया है। जिससे छुटकारा मिल पाना फिलहाल संभव होता नहीं दिख रहा है। ज्ञात हो कि टालक्षेत्र के रास्ते बड़हिया को शेखपुरा जिला से जोड़ने वाले बेहतर सड़क के लिए यह चंद कदमो की समस्या कोढ़ बनी हुई है। जिसका समाधान रेलवे लाइन पर बनने वाले ओवरब्रिज से ही संभव होता प्रतीत हो रहा है। जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार ही जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाए जा रहे हैं। परन्तु इस दिशा में पहल होता नहीं दिख रहा है। ज्ञात हो कि ओवरब्रिज और उपयुक्त आवागमन के अभाव में बड़े वाहनों का बड़हिया के रास्ते टालक्षेत्र मे प्रवेश नहीं हो पाता है। जिससे न सिर्फ टालवासियो को बल्कि बड़हिया के दलहन उत्पादक किसानों को भी हर वर्ष विषम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें