जलजमाव से जूझ रहा बड़हिया रेल अंडर पास
जलजमाव से जूझ रहा बड़हिया रेल अंडर पास
बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित टालक्षेत्र के दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन का अंडरपास इन दिनों भारी जल जमाव से जूझ रहा है। इस स्थल पर तीन से भी अधिक फीट ऊंचे जल जमाव के बीच न सिर्फ पैदल राहगीरों को बल्कि वाहन सवारो को भी आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि टालक्षेत्र के सैकड़ों लोगों का रोज ही इसी रास्ते से प्रखंड मुख्यालय व बाजार आना होता है। साथ ही काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं का भी इसी रास्ते से प्रतिदिन विद्यालय आना जाना होता है। जो स्वयं के जान को जोखिम में डालकर इस रास्ते को पार कर रहे हैं। शुक्रवार को भी भारी जल जमाव के बीच जुगाड़ के भरोसे ट्रैक्टर पर सवार हो स्कूली छात्र-छात्राएं विद्यालय की ओर प्रस्थान करते रहे। भारी जल जमाव से गुजर रहे वाहन कब दुर्घटनाग्रस्त हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। बता दें कि इन चंद कदमों की समस्या के कारण बड़हिया से शेखपुरा तक के लिए बना बेहतर सड़क भी ना काफी साबित होता है। समस्याओं के समाधान स्वरूप आम ग्रामीणों के द्वारा समय दर समय स्थानीय व वरीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष (आरओबी) रेल ओवर ब्रिज की मांग की जाती रही है। बावजूद इस ओर फिलहाल कोई रास्ता निकलता नहीं प्रतीत हो रहा है। जबकि उचित रास्ते के अभाव में किसानों और टालक्षेत्र वासियों की जरूरत में शामिल भारी व बड़े वाहनों का प्रखंड मुख्यालय से टालक्षेत्र की ओर जाना संभव नहीं हो पता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।