विवादित स्थल पर प्रतिमा बदलने के बाद पहुंची पुलिस
विवादित स्थल पर प्रतिमा बदलने के बाद पहुंची पुलिस
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कबैया थाना क्षेत्र के एक घर के आगे पीपल के पेड़ के पास स्थापित भगवान की प्रतिमा खंडित किए जाने के बाद 14 जनवरी को आसपास के लोगों के द्वारा नए प्रतिमा लाकर स्थापित कर पूजा अर्चना किए जाने की सूचना पर पहुची पुलिस के सामने हंगामा हुआ। पुलिस के द्वारा वहां पहुंच कर भगवान के प्रतिमा लगाने वाले की जानकारी को लेकर पूछताछ करने लगी उसी समय वहां की महिलाएं ने जमकर हंगामा करते हुए कहा कि मूर्ति यहां पूर्वजों से स्थापित थी। जिसके बाद कवैया पुलिस वापस लौटकर जिला प्रशासन को सूचना दिया। जिसके बाद एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार नगर परिषद के कर्मी के द्वारा अतिक्रमण जमीन को मुक्त कराने व प्रतिमा हटाने पहुंचा। जिसके स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रतिमा हटाने से रोक दिया जिसके बाद सभी पदाधिकारी बैरंग वापस लौट गए। लेकिन कुछ दिन पहले प्रशासन व अन्य के द्वारा अतिक्रमण का बहाना बनाकर तोड़ दिया गया था। जिसके बाद मकर संक्राति पर हनुमान की जर्जर प्रतिमा हटाकर रख दिया गया, इससे क्या परेशानी हो गई। वही बजरंग दल के सोनू कुमार ने कहा कि एक प्रतिमा जो टूट गया था उसे सिर्फ बदला गया है। ग्रामीण बैठाना चाह रहा है अगर वहां बैठाया गया है तो क्या परेशानी है। महिलाओं ने विरोध जताते कहा कि पहले के खंडित मूर्ति को बदला गया है इसमें कोई बदलाव नही कर रहे है। उन्होंने कहा कि खंडित प्रतिमा का पूजा करने से पाप होता है इसलिए सभी ग्रामीण चंदा कर मूर्ति लाकर रख दिए है। बावजूद प्रशासन परेशान कर रही है। वही पूर्व में घर के मालिक ने नगर परिषद को लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की गुजारिश की थी। नगर परिषद द्वारा पीपल पेड़ के नीचे से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी के साथ मजदूर पहुंचे थे उसी समय दो प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना फैल गई। इसके बाद जेसीबी एवं नगर परिषद के वर्कर को देखकर बजरंग दल के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। कवैया थानाध्यक्ष राजबर्धन, नप पदाधिकारी अमित कुमार, नप कर्मी दीपक कुमार, जीतेन्द्र राउत, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, वार्ड प्रतिनिधि यदुवंश, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, समजसेवी अभिषेक पटेल ने ग्रामीणों व बजरंग दल के सदस्यों के साथ भारत माता मंदिर के पास बैठक की थी। समझौता नहीं होने के बाद सभी लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां डीएम ने कहा कि सभी बिन्दुओं पर जांच के बाद कुछ कहा जाऐगा। उन्हें समझाया गया कि जैसे है वैसे ही प्रतिमा रहेगी व पुजा होगी वहां किसी प्रकार का कोई बदलाव नही होगा उसके बावजूद भी ग्रामीणों के द्वारा मकड संक्राति पर प्रतिमा बदल दिया गया। जिसके सूचना पर पुलिस पहुच जांच में जूट गई है। वही एसडीपीओ के पहुचने के बाद हुई बहस से बंजरंग दल के युवा साथी पचना रोड पहुंचकर सोनू की मदद के लिए एक जूट हुए। सभी ने कहा कि मंदिर व हिन्दुओं के आस्था के साथ बजरंग खिलवाड ब्रदास्त नही करेगा। जानकारी के अनुसार सौफी कुमार व संजय कुमार से पूर्व में विवाद हो रहा है जो न्यायालय तक पहुंच गया है। कवैया थानाध्यक्ष ने कहा कि मौहौल बिगाडने व बिना अनुमति के स्थल पर छेडछाड करने को लेकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई होगी इससे पहले वहां आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया जाऐगा। जिसमें स्थल पर कार्य करने वाले को चिन्हित किया जाऐगा। एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा सभी बिन्दुओं पर जांच किया जा रहा है।
फोटो 17 प्रतिमा की पुजा करते श्रद्धालु व पंडित के साथ ग्रामीण
फोटो 18 मामले की जानकारी लेते कवैया थानाध्यक्ष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।