बाजारों में रही चहल पहल, रक्षाबंधन का पर्व आज
बाजारों में रही चहल पहल, रक्षाबंधन का पर्व आज
बड़हिया, एक संवाददाता। भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज सोमवार को पवित्र पावन सावन माह के पूर्णिमा तिथि के शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा। मान्यता और परंपरा के अनुसार भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध जहां बहने अपने भाई के लिए सुख और समृद्धि के साथ ही चिरायु होने की कामना करेंगी, तो वहीं भाई भी आजीवन अपने बहन की हर विपदाओं में रक्षा करने का प्रण लेंगे। राखी के इन खास दिन के लिए बहनें भी प्रतीक्षारत रहती है। पर्व के मद्देनजर रविवार को बाजारों में काफी चहल पहल देखी गई। प्रखंड के अलग अलग क्षेत्रों से बहुतायत संख्या में पहुंचे लोग बाजारों में खरीदगी करते देखते गए। विशेषकर राखी, मिठाई और कपड़ो के दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। मांग के अनुरूप रसगुल्ला के शहर बड़हिया में मिठाई की कमी देखी गई। अस्थाई रूप से चौक चौराहे पर मिठाई के दुकाने सजी रही। बावजूद दोपहर बाद से मिठाई की कमी देखी गई। सुदूर क्षेत्रों से पहुंचे व्यापारियों ने पूर्व से दिए गए ऑर्डर के तहत बड़े छोटे वाहनों में मिठाई की खेप लेकर प्रस्थान करते रहे। राखी की खरीददारी करने पहुंची महिलाओं के द्वारा रंग बिरंगे छोटे और आकर्षक राखियों की मांग जोरों पर रही। बहनों द्वारा भाई के कलाई पर बांधे जाने वाली राखी में मुहूर्त का भी हमेशा से विशेष महत्व रहा है। जिस अनुरूप इस वर्ष दोपहर के 01:30 बाद से ही राखी को बांधे जाने को शुभ मुहूर्त बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।