Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायPrime Minister Safe Motherhood Campaign Health Camp for Pregnant Women in Barahiya

सुरक्षित मातृत्व के तहत 60 गर्भवतियों का हुआ स्वास्थ्य जांच

सुरक्षित मातृत्व के तहत 60 गर्भवतियों का हुआ स्वास्थ्य जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 22 Oct 2024 02:10 AM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर हर माह आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को रेफरल अस्पताल में शिविर लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने किया। मातृ और नवजात शिशु के मृत्यु दर को कम करने के लिए संचालित व राष्ट्रीय मुहिम के अंतर्गत हो रहे इस शिवर में महिला चिकित्सक डॉ मनीषा प्रसाद की मौजूदगी रही। जिनके द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची 60 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही उन्हें अल्पाहार भी दिया गया। गर्भवतियों के रक्त परीक्षण, रक्त चाप, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, वजन, गर्भस्थ शिशु की बढ़त आदि की जांच की गई। उन्हें आवश्यक खानपान एवं सरकार द्वारा उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं के बारे में भी बताया गया। जांच के दौरान चिन्हित हुए हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को विशेष सलाह और एहतियात की जानकारी दी गई। एचआईबी, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, यूरिन आदि की जांच कर रहे लैब टेक्नीशियन के द्वारा भी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई है। मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें