ब्लैक-डे प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की मांग
ब्लैक-डे प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की मांग

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिजली विभाग पावर ग्रीड सलौनाचक में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों ने नेशनल पेंशन योजना और एकीकृत पेंशन योजना के विरोध में ब्लैक-डे मनाते हुए अपने-अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना की बहाली था। उनका कहना था कि जैसे सांसदों और विधायकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है, वैसे ही सभी सरकारी कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए। विरोध में शामिल कर्मचारियों ने सरकार से मांग किया कि पुराने पेंशन लागू हो। नए पोंशन लागू होने का विरोध किया जाए, क्योंकि यह उनके भविष्य के लिए असुरक्षित साबित हो सकता है। इस आंदोलन में बिजली विभाग अंचल सचिव मुकेश पटेल, सौरभ रंजन, त्रिपुरारी, यानेन्द्र कुमार, अनु पटेल सहित अन्य कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि पुरानी पेंशन योजना की वापसी की मांग पर सरकार को जल्द ही कदम उठाना चाहिए। कर्मचारियों का यह विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे व्यापक समर्थन प्राप्त कर रहा है। और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।