दो ट्रक से 73 जानवरों बरामद, चार गिरफ्तार
बिहार में पुलिस ने दो ट्रकों से 73 जानवरों को बरामद किया है और चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें 32 गाय, 35 बछड़े और 6 बाछी शामिल हैं। घटना के दौरान दो जानवरों की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय...
दो ट्रक से 73 जानवरों बरामद, चार गिरफ्तार पुलिस ने दो ट्रक से 73 जानवरों को किया बरामद, चार गिरफ्तार
गौशाला को सुपूर्द करने के दौरान दो जानवर मृत पाया गया
गाय, बछड़ा एवं बाछी को गुरुवार की रात बक्सर से बांका ले जाया जा रहा था
डीएम ने पहुंचकर लिया घटना की जानकारी, एसडीएम व एसडीपीओ ने किया कैम्प
लखीसराय, एक प्रतिनिधि।
टाउन थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छोटी दुर्गा मंदिर के पास से दो ट्रकों पर लदे 73 पशु को जब्त करते हुए चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गौ तस्कर बक्सर से सभी पशु को लेकर बांका जा रहा था। ट्रक पर 32 गाय, छह बाछी, 35 बछड़ा शामिल है जिसमें दो की मौत गई है। जानकारी अनुसार गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद दो ट्रकों पर गाय, बाछा एवं बाछी को ले जाने के दौरान पुरानी बाजार छोकटी दुगर्र मंदिर के पास सामाजिक संगठन के लोगों की नजर पड़ी और वाहन को रोकते हुए टाउन थाना पुलिस को सूचना दी गई। टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रकों को जब्त करते हुए उस रहे चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम मिथिलेया मिश्र भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों के लोग भी जुट गए थे। डीएम के निर्देश पर एसडीएम चंदन कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार भी पहुंचे एवं दो ट्रक पर लदे जानवर को गौशाला ले जाकर उसे सुपूर्द कर दिया।
तीन पहले भी इन संगठनों द्वारा दिए गए जानकारी पर पुलिस ने पुरानी बाजार छोटी दरगाह में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित बूचड़खाना से काफी मात्रा में चमड़ा एवं हड्डी बरामद करते हुए घर को सील कर दिया था। गौशाला के पास जानवरो को उतारने के दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। दो ट्रक पर लगभग 73 जानवर को तस्कर से मुक्त करते हुए जिला प्रशासन को सौंप दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम एवं एसडीपीओ ने अपनेद सामने गौशाला पहुंचकर सभी जानवर को उतरवा कर गौशाला में शिफ्ट कराया। हालांकि इस दौरान दो गाय की मौत भी हो चुकी थी और पांच घायल थी। घायल गाय का इलाज स्थानीय पशु विभाग के चिकित्सकों के द्वारा कराया जा रहा है।
गाय जब्त चार गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो वाहन पर कुल आठ लोग सवार थे जिसमें चार शातिर भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस के द्वारा बक्सर चौसा के कृष्णा कुमार, झारखंड के गोड्डा गंगटी पतगामा के बोदी साव के पुत्र बिनोद साव, गाजीपुर दिलदार नगर के याोभा यादव के पुत्र राजेश उर्फ राजेयश यादव एवं झारखंड के गोड्डा रानीपुर पतगांवा के खुटुस अंसार का पुत्र अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
मोबाइल खोलेगा तस्कर गिरोह का राज
पुलिस के द्वारा जानवर लदा वाहन जब्त करने के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस जब्त मोबाइल के डाटा एवं कॉल डिटेल को खंगाल रही है। मोबाइल के डाआ एवं कॉल डिटेल के सहारे पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगालने की तैयारी की जा रही है। गिरोह में शामिल लोगों की जानकारी के साथ धंधे का राज भी खुलने की संभावना है।
कोट
सूचना पर पुलिस के द्वारा जानवर लदा दो ट्रक को जब्त किया गया है। एसडीएम के द्वारा ट्रक पर रहे गाया, बछड़ा एवं बाछी को गौशाला में शिफ्ट कराया गया है। इसके साथ ही चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरे गिरोह को खंगालने के लिए कार्य करेगी।
मिथिलेश मिश्र
डीएम, लखीसराय।
फोटो 03 वाहन पर लदा गाय।
फोटो 04 गौशाला में जानवर को उतरवाते एसडीएम एवं अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।