Police Crackdown on Mobile Gaming Mafia in Lakhisarai Two Arrested सूर्य नारायण घाट से दो गेसिंग माफिया गिरफ्तार, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPolice Crackdown on Mobile Gaming Mafia in Lakhisarai Two Arrested

सूर्य नारायण घाट से दो गेसिंग माफिया गिरफ्तार

सूर्य नारायण घाट से दो गेसिंग माफिया गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 17 May 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
सूर्य नारायण घाट से दो गेसिंग माफिया गिरफ्तार

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में धडल्ले से चल रहे गेसिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को नया बाजार सूर्य नारायण घाट में छापेमारी कर दो मफिया को गिरफतार किया। उन्होंने बताया कि छज्ञपेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपी पचना रोड निवासी विनोद कुमार गुप्ता के पुत्र पप्पू कुमार गुप्ता और पंजाबी मुहल्ला निवासी स्वर्गीय भगवान साह के पुत्र ओमप्रकाश साह को पुलिस ने गिरफतार कर थाना लाया। पुलिस ने दोनो के पास से मोबाइल गेसिंग से जुड़े नंबर, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की हैं। ये दोनों आरोपी लंबे समय से इलाके में मोबाइल गेसिंग रैकेट चला रहे थे, जिसकी वजह से क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा था।

खासकर गरीब तबके के लोग इसकी चपेट में आ रहे थे। गरीब तबके के लोग लालच में आकर गाढी कमाई कटा रहे है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गेसिंग एक सामाजिक बुराई बन चुकी है, जो खासकर गरीब और मेहनतकश वर्ग के लिए अभिशाप साबित हो रही है। दिन भर मेहनत करने के बाद जो थोड़ी बहुत कमाई होती है, उसे लोग गेसिंग के लालच में गंवा देते हैं। इससे न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि गेसिंग जैसे अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे कार्यों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। शहर में गेसिंग की लत ने खासकर बेरोजगार और कमजोर वर्ग को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई दिनों से पुलिस के द्वारा नदी में छापेमारी किया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवई किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।