त्वरित हुए समाधान बाद डीएम को जताया आभार
त्वरित हुए समाधान बाद डीएम को जताया आभार
बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या एक मधुवन निवासी सह मानवाधिकार प्रोटेक्शन लखीसराय के जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार ने जिलाधिकारी से मिले त्वरित मदद और हुए समस्या समाधान बाद आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि नगर के वार्ड संख्या एक निवासी रामजप्पू सिंह के घर के समीप का पीसीसी रोड पानी के बहाव बीच खोखला और नीचे से खाली हो गया था। जिसके ऊपर भाड़ी वाहनों के परिचालन से भय का वातावरण बन गया था। दृश्य हो रहे समस्याओ से स्थानीय नगर प्रशासन को भी अवगत कराया गया था। पर किसी भी स्तर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया था। थक हार कर पिंटू कुमार के द्वारा इसकी सूचना डीएम मिथिलेश मिश्र को दी गई। जिन्होंने सूचना प्राप्ति के मात्र घण्टे भर बाद ही नगर, प्रखंड व जिला के पदाधिकारियों को उक्त स्थल पर भेजकर सड़क का आवश्यक मरम्मत करवाने का काम किया। जिससे भविष्य के किसी प्रकार की अनहोनी पर त्वरित विराम लग गया। सामाजिक कार्यो में रुचि रखने वाले पिंटू कुमार के इस कदम को लोगों ने सराहा। साथ ही डीएम के प्रति विश्वास और आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।