पैक्स चुनाव की गहमागहमी शुरू
पैक्स चुनाव की गहमागहमी शुरू
चानन, निज संवाददाता। राज्य में पैक्स चुनाव नवंबर महीने में प्रस्तावित है। इसकी तैयारी अधिकारी से लेकर पैक्स चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ने शुरू कर दी है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बार भी कार्यकारिणी पदों पर पिछली बार की तरह ही आरक्षण रहेगा। बैलेट पेपर से चुनाव होना है। इधर चुनाव की आहट को देखते हुए पैक्स अध्यक्ष द्वारा भी अभी से दांव पेंच लगाना शुरू कर दिया गया है। चाय-पान की दुकानों पर महफिल अभी से ही सजने लगी है। पंचायत चुनाव की तरह ही पैक्स चुनाव में वोटर दिलचस्पी लेने लगे है। बीसीओ अवधेश कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारी की जा रही है। निर्वाचन नवंबर 2024 में संभावित है। बैलेट पेपर से चुनाव होना है। चुनाव को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।