Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायNavodaya Vidyalaya Admission 2025 Application Deadline on September 16

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 16 तक आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति ने 2025-26 सत्र के लिए वर्ग छह में नामांकन हेतु आवेदन तिथि जारी की है। इच्छुक छात्र 16 सितंबर तक navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 28 Aug 2024 06:34 PM
share Share

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 16 तक आवेदन बड़हिया, एक संवाददाता। नवोदय विद्यालय समिति ने वर्ग छह में नामांकन के इक्षुक विद्यार्थियों के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत वर्ग छह के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ है। इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए नवोदय विद्यालय बड़हिया के प्राचार्य रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इक्षुक छात्र विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आगामी 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 को आयोजित होना है। नामांकन के लिए आवश्यक अहर्ताओं में छात्र के संबंधित जिले का निवासी होना अनिवार्य है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। साथ ही छात्र का शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या उसी जिले में मान्यता प्राप्त किसी स्कूल में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म तिथि एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना आवश्यक है। विदित हो कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाओं में प्रवेश के इक्षुक छात्र के आधार कार्ड को सम्मिलित किया जाना अतिआवश्यक किया गया है। आधार कार्ड नम्बर को उपलब्ध कराने वाले उम्मीदवार का ही फॉर्म ऑनलाइन स्वीकृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें