Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायMid-Day Meal Controversy Half a Dozen Kids Fall Ill After Eating Contaminated Khichdi

मिड डे मील खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार, लोगों ने काटा बवाल

मिड डे मील खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार, लोगों ने काटा बवाल चानन,

मिड डे मील खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार, लोगों ने काटा बवाल
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 11 Sep 2024 05:55 PM
हमें फॉलो करें

मिड डे मील खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार, लोगों ने काटा बवाल चानन, निज संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल बंशीपुर में मध्याह्न भोजन खाने से आधा दर्जन से ज्यादा बच्चें की तबीयत खराब हो गई। जिसे स्थानीय डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। घटना बुधवार की दोपहर बाद की है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्क्रमित मिडिल स्कूल बंशीपुर में बुधवार को मेन्यू के मुताबिक रसोईया द्वारा खिचड़ी बनाया गया था।

खिचड़ी में लोहटन मिलने से पूरे स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस घटना के बाद स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं में भय का माहौल कायम हो गया। मिड डे मील खाने से स्कूल की छात्रा निशम कुमारी, प्रीति कुमारी के अलावा अनामंकित छात्रा अनुप्रिया कुमारी सहित आधा दर्जन बच्चों को उल्टी होने लगा, जिसे स्थानीय डाक्टर से इलाज कराया गया। बच्चों को उल्टी होने की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया गया। यह महज संयोग था कि खाना पड़ोसते समय ही लोहटन खिचड़ी में दिख गया, नही तो मामला और गंभीर हो सकता था। चर्चा है कि खिचड़ी में लोहटन मिली थी। हालांकि स्कूल प्रधान द्वारा खिचड़ी में लोहटन मिलने की सूचना के बाद सभी खाना को बाहर फेंकवा दिया गया।

मुखिया, सरपंच व पैक्सध्यक्ष द्वारा मामला को सलटाया गया : भोजन के बाद बच्चों को पेट दर्द , उल्टी व चक्कर आने की शिकायत बाद आस पास के ग्रामीण स्कूल कैंपस पहुंचकर स्कूल प्रधान से सवाल जबाव करने लगा। स्थिति बिगड़ते देख पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि किशोरी यादव, पैक्स अध्यक्ष बनारसी यादव, सरपंच रामवरण यादव स्कूल पहुंचकर मामला को शांत कराया। स्कूल प्रधान ने कहा कि रसोईया की लापरवाही से यह नौबत आई है। ग्रामीणों द्वारा स्कूल प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा था। उम्रदराज रसोईया को खाना बनाने के लिए रखा गया है। कम दिखाई देने के कारण लोहटन को खाना में पका दिया गया। इधर स्कूल प्रधान संजय कुमार ने कहा कि खिचड़ी खाने से दो छात्राओं को तबीयत खराब हुआ था जिसका स्थानीय डॉक्टर द्वारा इलाज कराया गया। एतियायत के तौर पर सभी खाना को बाहर फेंकवा दिया गया। मुखिया, सरपंच एवं पैक्स अध्यक्ष के मध्यस्थता के बाद मामला को सलटा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें