बागी बिगाड़ रहे दलीय प्रत्याशियों का गणित
पहले चरण के चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों का जनसपंर्क अभियान तेज हो गया है। एक वोट की खातिर प्रत्याशी समर्थक सहित अन्य वरिष्ठ नेता गलियों की खांक छांन रहे।...
पहले चरण के चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों का जनसपंर्क अभियान तेज हो गया है। एक वोट की खातिर प्रत्याशी समर्थक सहित अन्य वरिष्ठ नेता गलियों की खांक छांन रहे। उम्मीदवार और उनके समर्थक गांवों में जनसंपर्क और छोटी मीटिंगों के सहारे अपना चुनाव प्रचार कर रहे है, लेकिन बागी प्रतयाशी दलीय प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ रहे है। जदयू का दामन छोड़कर लोजपा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने जदयू प्रत्याशी की मुसीबत बढ़ा दी है। यहां राजद, जदयू एवं लोजपा के बीच कड़ी टक्कर दिख रहे है। तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी का क्षेत्र में अपनी पहचान है। राजद विधायक का क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। अतिपिछड़ा चानन इलाके में 76 हजार 876 मतदाता है। यादव, कुर्मी एवं कोयरी वाहुल्य क्षेत्र रहने से मुकाबला रोचक बनता दिख रहा है। सभी दल के नेताओं का अपना तर्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।