वृक्ष गिर जाने से आवागमन बाधित
एनएच 333ए पर विशाल पीपल का पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। हलसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाने में लगी है। बड़े वाहन कतार में हैं, छोटे वाहन मातसी गांव से गुजर रहे हैं। पेड़ को कटर मशीन से...
हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333ए पर विशाल पीपल का वृक्ष गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही हलसी थाना की पुलिस पहुंच कर पेड़ हटाने में लगी है। सड़क पर आवागमन बाधित होने से सभी वाहन मातसी गांव से होकर गुजर रही है। विशाल पेड़ रहने के कारण कटर मशीन से छोटे टुकड़े में काट कर हटाया जा रहा है। लगभग एक घंटे से आवागमन बाधित है। जिससे बड़े वाहन की लंबी कतार लग गई है। वहीं छोटे वाहन मतासी गांव से होकर गुजर रही है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया की एनएच 333 A पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया। जिसे कटर मशीन से काटकर हटाया जा रहा है। लगभग सड़क को खाली कर दिया गया है। कुछ देर में आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।