Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायLaunch of Mobile Veterinary Ambulance Service in Lakhisarai 1962 Toll-Free Number for Emergency Treatment

मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन का दल रवाना

मोबाईल पशु चिकित्सा वाहन का दल रवाना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 10 Sep 2024 12:48 AM
share Share

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 112 एंबुलेंस पुलिस वाहन की तरह इस बार पशु चिकित्सा एंबुलेंस मोबाइल वाहन सड़क पर लाई गई है। जिस तरह 112 पर कॉल करने पर पुलिस एंबुलेंस पहुंचती है। इसी तरह 1962 टोल फ्री पर कॉल करने के बाद मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन पहुंच जाएगा। पशु एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा लखीसराय में प्रभारी डीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चन्दन कुमार, खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन के द्वारा सोमवार को मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर व फीता काटकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि सभी प्रखंडों में मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत एक फोन पर बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु चिकित्सक पशुपालकों के घर तक पहुंचेंगे। पूरी व्यवस्था कॉल सेंटर के माध्यम से संचालित होगी। पशुपालकों को अब अपने बीमार पशु को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय नहीं लाना होगा। त्वरित गति से पशुपालक के घर पर ही बीमार पशु का इलाज संभव हो सकेगा। पशुओं में संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में रोग की त्वरित जांच एवं प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। वाहन पर एक पशु चिकित्सक, एक सहायक तथा एक परचारी रहेंगे। मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन की सुविधा सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी। सेवा के तहत पशुपालक किसी भी समय टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके अपने पशुओं के लिए आपातकालीन उपचार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 1962 आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र पर कॉल आने पर, विवरण निकटतम मोबाइल पशु चिकित्सा क्लिनिक को भेज दिया जायेगा जो पशुपालक के पते या इलाके में पहुंचकर मौके पर ही उपचार प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस वाहन से लोगो को काफी सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें