एनआईटी जेई मेंस में सफल हुआ मननपुर बाजार का कुमार सुमित
एनआईटी जेई मेंस में सफल हुआ मननपुर बाजार का कुमार सुमित
चानन, निज संवाददाता। एन्रआईटी जेई मेंस में सफल हुए कुमार सुमित को पटना एनआईटी में कंप्यूटर साइंस पढ़ने का मौका मिला है। एनआईटी मेंस के जारी रिजल्ट में उत्क्रमिति हाई स्कूल जानकीडीह बेलदरिया के छात्र कुमार सुमित सीआरएल 22298 है, जबकि ओबीसी-एनसीएल में 5795 रैंक है। सुमित के पिता रामरतन प्रसाद वर्मा मननपुर बाजार में रहकर छोटी सी दुकान चलता है, वहीं माता रीता वर्मा गृहणी है। स्कूल प्रधान पंकज कुमार ने कहा कि सुमित 2022-24 में उच्चतर माध्यमिक स्कूल जानकीडीह से इंटर की परीक्षा पास की। परीक्षा पास करने के बाद नीट की तैयारी की , जहां जेई मेंस में सफलता मिली। परीक्षा परिणाम आने के बाद सुमित बेहद खुश नजर आ रहा है। माता रीता वर्मा ने कहा कि सुमित काफी मेहनती है। आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के बाद भी जी तोड़ मेहनत की। स्कूल में हमेाा अनुाासित तरीके से रहता था। वहीं सुमित ने कहा कि मैं ने बस मेहनत संग पढ़ाई जारी रखी। पढ़ाई के अलावे किसी अन्य चीज के तरफ कोई भटकाव नहीं हुआ है। मैं ने सभी विषयों की तैयारी में सामान समय दिया।
फोटो 07 सुमित को प्रमाण पत्र देते स्कूल प्रधान पंकज कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।