Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायKanshiram s 18th Death Anniversary Celebrated in Lakhisarai

बसपा संस्थापक कांशीराम का पुण्यतिथि मनाई गई

बसपा संस्थापक कांशीराम का पुण्यतिथि मनाई गई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 10 Oct 2024 02:19 AM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार धर्मशाला में बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी संस्थापक कांशीराम का 18वीं पुण्यतिथि मनाया गया। अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार एवं संचालन जिला संगठन प्रभारी सुनील कुमार राउत ने किया। वक्ताओं ने कांशीराम के जीवनी का विस्तार पूर्वक चर्चा कर उनके जीवनी को प्रेरणादाई बताया। कांशीराम एक साइंटिस्ट थे, बाबा साहब अम्बेडकर का जीवनी पढ़ा तो शोषित वंचित पिछड़ा अति पिछड़ा समाज में राजनीतिक चेतना जगाने के लिए अपने घर छोड़ दिया था। जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाकर बहुजन समाज को जागृत करने का काम किया था। उनका कहना था कि तुम्हारी बिगड़ी कोई नहीं बनाएगा अपनी बिगड़ी स्वयं बनाओ और वोट का अधिकार को समझो और अपनी सरकार बनाओ। सत्ता की मास्टर चाबी अपने पास रखो तभी तुम्हारा कल्याण हो सकता है। इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की चार बार सरकार बनी और बहुजन समाज के संत-महापुरुष को सम्मान मिला। मौके पर जिला प्रभारी अशोक दास, उपाध्यक्ष पप्पू दास, केदार दास, बबलू दास, बालेश्वर दास, साधन कुमार, शिव कुमार, पंकु कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामाश्रय कुमार, चंदन कुमार, रंजीत दास, रंजन दास, सोना देवी, शोभा देवी एवं बालेश्वर दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें