Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsJDU Meeting in Jaitpur Preparations for Manish Verma s Upcoming Public Interaction

लखीसराय : जदयू महासचिव का जनसंपर्क दौरा 12 को

बड़हिया के जैतपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कृष्णनंदन सिंह ने की। 12 दिसंबर को राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के जनसंपर्क कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई। वर्मा प्रखंड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 8 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : जदयू महासचिव का जनसंपर्क दौरा 12 को

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर स्थित जदयू प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह ने किया। इस बैठक का विषय आगामी 12 दिसंबर को जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंच रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के सहयोग और रूट चार्ट को लेकर रहा। सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया की जनसंपर्क में पहुंच रहे श्री वर्मा का मुख्य रूप से प्रखंड के टालक्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान है। जहां पहुंचकर वे आम लोगों से संवाद करेंगे। जिसमें पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का सहयोग और साथ अपेक्षित है। कार्यक्रम का समापन जदयू के समर्पित कार्यकर्ता व पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे रामप्रवेश सिंह के निधन उपरांत हुए शोकसभा से हुआ। जिसमें सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सामूहिक मौन के साथ दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की। मौके पर संजीत महतो, संजय कुमार, श्रीकांत महतो, अशोक महतो, मेघु कुमार, रामप्रसाद कुमार, निरंजन सिंह, धर्मवीर कुमार, मेघन महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें